पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बीजेपी से नहीं, खुद से लड़ रही कांग्रेस', कैप्टन के इस्तीफे के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 18 सितंबर: पंजाब कांग्रेस में चल आ रही लंबे समय से आपसी कलह आखिकार शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के साथ अब खामोश हो गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है, उसे मुख्यमंत्री बनाए। सिंह ने यहां तक भी कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। वहीं अब कैप्टन के इस्तीफे के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आना शुरू हो गई।

Amarinder Singh resigns

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटनाक्रम पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस से यह उम्मीद करना बहुत ज्यादा है कि वह भाजपा से लड़ाई लड़ेगी, जब उसके राज्य के नेता आपस में लड़ने में व्यस्त हैं।

Recommended Video

Captain Amarinder Singh ने इस्तीफे के बाद कहा-मेरी बेइज्जती हुई, अपमानित महसूस किया | वनइंडिया हिंदी

इधर, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है। इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गई थी, जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था, क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े 'संतन' के तहां-तहां बंटाधार।

वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी पर मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे पर चुटकी लेते दोनों पार्टियों पर कटाक्ष किया है।

कैप्टन का इस्तीफा: पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन? रेस में ये तीन बड़े नाम शामिलकैप्टन का इस्तीफा: पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन? रेस में ये तीन बड़े नाम शामिल

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन का बयान

शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। फिर मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

Comments
English summary
political party and leader reaction on Captain Amarinder Singh resigns as CM of Punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X