पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

12 साल में पहली बार अप्रैल इतना ज्यादा गर्म, पंजाब के 5 जिलों में पारा 42°C पार, चली लू

Google Oneindia News

मुक्तसर। राजस्थान से भिड़ा उत्तर भारतीय राज्य पंजाब भी प्रचंड गर्मी का सामना करने लगा है। यहां बहुत से जिलों में टेंपरेचर 40 या उसके पार दर्ज हो रहा है। हीटवेव (लू) शुरू होते ही, यहां 12 साल में पहली बार अप्रैल के शुरू में ही पारा 43 डिग्री पार चला गया। लू ने यहां शुक्रवार को दस्तक दी। इसी के साथ पंजाब में मुक्तसर सबसे गर्म रहा।

12 साल में पहली बार अप्रैल इतना ज्यादा गर्म

12 साल में पहली बार अप्रैल इतना ज्यादा गर्म

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि, इस बार मार्च महीना पूरी तरह से सूखा निकलने से सरफेस नमी मुक्त हो गई और तेज धूप से सरफेस ज्यादा गर्म होने से हीट बढ़ गई है। इसके अलावा अरब सागर में एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बनने से हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर चल रही हैं। जिससे राजस्थान, हरियाणा होते हुए पंजाब आते हुए अरब सागर की ये गर्म हवाएं तेज गर्मी साथ ले आई हैं। यह ताज्जुब की बात है कि, इस बार पंजाब में लू ने अभी से दस्तक दे दी है।

जानिए, कौन से जिले में ज्यादा गर्मी पड़ रही है?

जानिए, कौन से जिले में ज्यादा गर्मी पड़ रही है?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि इस बार भीषण गर्मी 20 दिन एडवांस है। और चूंकि, इस सीजन में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही अधिकतम टेंपरेचर अमृतसर और गुरदासपुर को छोड़ अन्य जिलों में शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकाॅर्ड हुआ। इस दरम्यान पंजाब में मुक्तसर सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां टेंपरेचर 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ, जो सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा था। राज्य के अन्य जिलों में भी टेंपरेचर सामान्य से 7 से 9 डिग्री तक अधिक है। आगे भी गर्मी 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने वाली है।

2010 के बाद अब दिखे ऐसे दिन

2010 के बाद अब दिखे ऐसे दिन

राज्य में इससे पहले 2010 में अप्रैल का महीना इतना ज्यादा गर्म था। उसके बाद अब ही ऐसा मौसम दाेबारा देखने को मिला है। इस बार पहली बार लगातार अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।

जैसे बरसे आग ऐसी गर्मी पड़ रही यहां, देश में अब सबसे गर्म अलवर, उड़ रही धूल, चल रही लू; जानिए कितना चढ़ा पारा?जैसे बरसे आग ऐसी गर्मी पड़ रही यहां, देश में अब सबसे गर्म अलवर, उड़ रही धूल, चल रही लू; जानिए कितना चढ़ा पारा?

वो 5 जिले जहां ज्यादा टेंपरेचर

वो 5 जिले जहां ज्यादा टेंपरेचर

मुक्तसर 43.1
बठिंडा 43.0
बरनाला 42.6
फरीदकोट 42.0
मोगा 42.0

Comments
English summary
IMD weather update: heatwave in punjab, Know which punjabi district records highest temperature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X