पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब में केजरीवाल ने दी एससी समुदाय को 5 गारंटी,कांग्रेस पर लगाया राजनीति का आरोप

Google Oneindia News

होशियारपुर, 07 दिसंबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में सीएम चरणजीत चन्नी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी खुद को एससी भाईचारे से बता वोट मांगकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है आजादी के बाद से आज तक 75 साल में सारी पार्टियों ने सारे नेताओं ने अनुसूचित जाति के भाइयों का इस्तेमाल किया। जानबूझकर इन लोगों को पिछड़ा और गरीब रखा गया।

Recommended Video

Punjab Election 2022: Hoshiarpur में CM Channi पर बरसे Arvind Kejriwal, दी 5 गारंटी | वनइंडिया हिंदी
I have 5 promises for the people from Scheduled Caste: Arvind Kejriwal in Hoshiarpur

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो अनुसूचित जाति के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे। अगर अनसूचित जाति का कोई भी बच्चा कोचिंग करना चाहता है तो उसकी सारी फीस पंजाब सरकार देगी। यहां लोगों की एक विषय में ही डिग्री हासिल करने में हालत खराब हो जाती है। डॉक्टर आंबेडकर ने एक ही बात कही थी कि अगर अपने समाज को पिछड़ेपन से हटाना है, गरीबी दूर करनी है, अपने समाज को हक दिलाना है तो अच्छी शिक्षा दो।

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैं अनसूचित जाति से नहीं हूं लेकिन आपका बेटा-भाई हूं। पंजाब में अनसूचित जाति को केजरी ने 5 गारंटी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार स्कूलों को नहीं सुधारना चाहती। कांग्रेस सत्ता में आई तो यह स्कूल ऐसे ही बर्बाद रहेंगे। लेकिन वे हर बच्चे को शिक्षित करेंगे। सीएम ने 5-5 मरले प्लॉट के फार्म भरवाए लेकिन किसी को नहीं दिए। चन्नी चुनाव से पहले प्लॉट दें वरना हमारी सरकार देगी।

केजरीवाल ने कहा कि एससी भाईचारे के बच्चों को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे। अगर कोई कोचिंग लेना चाहता है तो उसकी फीस पंजाब सरकार देगी। ऐसा वह दिल्ली में कर चुके हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुऐशन का खर्चा सरकार देगी। परिवार में कोई भी बीमार पड़ा, यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारी का इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके अलावा हर महिला को एक-एक हजार रुपए प्रति महीने देंगे।

Varanasi: विरोध के बाद फिर सफेद किया गया मस्जिद का रंग, रातों-रात कर दिया गया था गेरुआVaranasi: विरोध के बाद फिर सफेद किया गया मस्जिद का रंग, रातों-रात कर दिया गया था गेरुआ

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने पंजाब के स्कूलों की बात की। पंजाब के शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह और मुख्यमंत्री साहब ने कहा पंजाब के स्कूलों को सुधारने की कोई जरूरत नहीं है। इन लोगों की आपके स्कूल सुधारने की कोई मंशा नहीं है। वह आपके स्कूल ऐसे ही रखेंगे। अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो आपके स्कूल ऐसे ही रहेंगे। गरीबों के और एससी भाइयों के बच्चे ऐसी ही गंदी शिक्षा पाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब ने कहा कि हमने 36000 लोगों को पक्का कर दिया, टीचर से लेकर ग्रुप फोर के लोग आए, उन्होंने कहा कि एक भी आदमी को पक्का नहीं किया. इनके झूठ के झांसे में मत आइए।

Comments
English summary
I have 5 promises for the people from Scheduled Caste: Arvind Kejriwal in Hoshiarpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X