पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिद्धू बोले- आप की सरकार के 2 महीने में ही 4 गुना बढ़े रेत के दाम, 7000 Cr कर्जा भी ले लिया

Google Oneindia News

अमृतसर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया। सिद्धू ने कहा कि, आप की सरकार बने 2 महीने भी पूरे नहीं हुए, लेकिन पंजाब में रेत के दाम चार गुना बढ़ गए हैं। सिद्धू ने कहा कि, हमारी सरकार के टाइम पर यहां रेत के दाम काफी कम थे, लेकिन नई सरकार आने के 2 माह भी रेत के दाम 4 गुना तक बढ़ गए हैं।

former punjab congress president navjot singh sidhu targets AAP govt

सिद्धू बोले, "पंजाब में कांग्रेस सरकार में 1 सैकड़ा रेत के दाम 1000 रुपए थे, लेकिन आप सरकार बने अभी 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन रेत के दाम 4 गुना बढ़ गए हैं। 1 सैकड़ा रेत अब 4000 रुपए में मिल रही है।" सिद्धू ने रेत के दाम में बढ़ोतरी और पंजाब में वादों को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। जहाजगढ़ पहुंचने के बाद सिद्धू ने कहा कि, उन्होंने जो वादे किए..उन पर तो काम नहीं हुआ, लेकिन इस नई सरकार आने के 2 माह भी रेत के दाम 4 गुना तक बढ़ गए हैं।

सिद्धू ने कहा, "हालात तब तक नहीं सुधरेंगे, जब तक कि ठेकेदारी प्रथा नहीं खत्म हो जाती। हमारी सरकार के समय में कर्ज भी कम लिया जाता था। मगर, यह सरकार 1 महीने में 7000 करोड़ का कर्जा ले चुकी है।" सिद्धू बोले कि, "15 सालों से अकाली और कांग्रेस सरकार 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। मैं कहता हूं कि हमारा 200 करोड़ से ज्यादा का निकालकर दिखाओ।"

खफा सिद्धू बोले- डंके की चोट पर कहूंगा, कांग्रेस पंजाब में 5 साल के माफिया राज की वजह से हारीखफा सिद्धू बोले- डंके की चोट पर कहूंगा, कांग्रेस पंजाब में 5 साल के माफिया राज की वजह से हारी

'जमीन पर सक्रिय है भू-माफिया'
सिद्धू ने इससे पहले भू-माफिया की स​क्रियता पर भी सरकार को घेरा था। सिद्धू ने राज्य के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को कैबिनेट-सब-कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। सिद्धू ने कहा था, "पंजाब में भू-माफिया सक्रिय हैं। यहां सरकार की लाखों करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा है। मैं चाहता हूं कि वो जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए।"

English summary
former punjab congress president navjot singh sidhu targets AAP govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X