पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : ड्रग्स का असर ! युवती ने खोया कंट्रोल, वायरल वीडियो से बढ़ी नशाखोरी पर चिंता

पंजाब में कई इलाके नशाखोरी और नशेड़ियों की समस्या के लिए कुख्यात हैं। एक युवती नशे में पाई गई, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। drugs amritsar woman illegal drugs influence viral video

Google Oneindia News

अमृतसर, 12 सितंबर : पंजाब में ड्रग्स की समस्या एक बार फिर सिर उठा रही है। एक युवती की वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो में अमृतसर में कथित तौर पर अवैध ड्रग्स के नशे में युवती खुद पर कंट्रोल खोती देखी जा सकती है। यह भी दिलचस्प है कि हाल ही में सत्ता में आई AAP ने कहा है कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या है, लेकिन अधिकांश ड्रग्स गुजरात से आ रहे हैं, मामले में जांच जरूरी है। CM अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स की समस्या पर जांच की बात की है।

मकबूलपुरा इलाके की वीडियो

मकबूलपुरा इलाके की वीडियो

ड्रग्स के नशे में युवती की वायरल वीडियो कथित तौर पर अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के मकबूलपुरा इलाके में रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में कैद युवती नशे में धुत्त और नियंत्रण से बाहर लग रही है।

नशाखोरी के लिए कुख्यात इलाका

नशाखोरी के लिए कुख्यात इलाका

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती सड़क पर झुकी हुई खड़ी है। हिलने-डुलने के लिए संघर्ष कर रही इस युवती की वीडियो वायरल होने के बाद ड्रग्स की समस्या को लेकर चिंता गहराने लगी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि युवती की वीडियो जिस इलाके की है, यह क्षेत्र नशाखोरी और नशेड़ियों की समस्या के लिए कुख्यात है।

बेअसर साबित हो रहा पुलिस का कैंपेन

बेअसर साबित हो रहा पुलिस का कैंपेन

बता दें कि सिखों के पवित्र शहर मकबूलपुरा में अक्सर नशीली दवाओं के दुरुपयोग की घटनाएं सामने आती हैं। नशाखोरी से जुड़ी घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहने वाले इस इलाके में पंजाब पुलिस ने कई नशामुक्ति अभियान चलाए, लेकिन कैंपेन अच्छे नतीजे देने में विफल रहे।

12 संदिग्ध लोग भी हिरासत में

पंजाब पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज की है। इसके अलावा, 12 लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने जांच के लिए इन लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इलाके से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं।

ये भी पढ़ें- 'काबिल बनो, कामयाबी झक मारकर पीछे...' इंजीनियर बेटे ने बंजर जमीन को वरदान बनाया, लाखों में कमाईये भी पढ़ें- 'काबिल बनो, कामयाबी झक मारकर पीछे...' इंजीनियर बेटे ने बंजर जमीन को वरदान बनाया, लाखों में कमाई

BJP ने ट्वीट किया वीडियो, AAP बोली- जांच जारी

BJP ने ट्वीट किया वीडियो, AAP बोली- जांच जारी

नशे में युवती की वीडियो वायरल होने के बाद मकबूलपुरा पुलिस ने रविवार को इलाके में तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं AAP विधायक जीवनजोत कौर ने कहा कि मामले में जांच जारी है। भाजपा की ओर से वीडियो ट्वीट की गई है।

नीचे देखें वायरल वीडियो---

Comments
English summary
drugs amritsar woman illegal drugs influence viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X