पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर मंगल पांडेय ने दी सफाई

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना (मुकुन्द सिहं)। पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी बीजेपी के खिलाफ शनिवार को ट्वीट किया, जिसके बाद भाजपा के अंदर उहापोह मच गई। वहीं विरोधी दलों को एक और हथ‍ियार मिल गया।

पढ़ें- तो क्या भाजा के अंदर all is not well?

Shatrughn Sinha

जैसे ही बिजेपी मे आपसी मतभेद की बात सामने आने लगी वैसे ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अहम बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "शत्रुघ्न सिन्हा हमारे सम्मानित बड़े नेता हैं। हम उनकी बात को समझने के प्रयास करेंगे।"

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। जल्द उनका प्रचार भी शुरू होगा, लेकिन बिहारी बाबू की ट्वीट पर पार्टी चुप्पी साधे बैठी है। किसी भी बड़े नेता का कोई बयान नहीं आया।

आपको बताते चले की पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी बीजेपी के खिलाफ शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि 16 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के रद्द होने से जनता के बीच गलत संदेश गया है। अंतिम समय में रैली के रद्द होने से जनता में पार्टी के प्रति निगेटिव मैसेज गया है। और इन सबके जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ता हैं।

पढ़ें- विधानसभा चुनाव स्पेशल

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर और बक्सर में चुनावी सभा करने वाले थे। स्थानीय प्रशासन को इसकी तैयारी करने की सूचना दी गई थी, लेकिन आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के चुनावी सभा की घोषणा नहीं की गई थी।इससे पहले पार्टी द्वारा साइड लाइन किए जाने से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को भी ट्वीट कर पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई थी।

उन्होंने दाल की बढ़ी कीमत को मुद्दा बनाया और ट्वीट किया- हमें इसे फौरन रोकना चाहिए। हमें प्याज के आंसू याद हैं। उनके इस ट्वीट के कई मतलब निकाले गए। दिन भर यह चर्चा रही कि बिहारी बाबू को स्टार प्रचारकों की सूची से अलग कर दिया गया है। इसलिए गुस्से में उन्होंने ऐसा ट्वीट किया।

Comments
English summary
BJP leader Mangal Pandey has given statement over Shatrughn Sinha's tweet. He said BJP will think deeply on this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X