पंचकूला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: 112 डायल करने पर पुलिस आएगी या नहीं, शराबी ने किया फोन, सिपाही आए तो बोला- बीयर पी रखी है

VIDEO: 112 डायल करने पर पुलिस आएगी या नहीं, शराबी ने किया फोन, सिपाही आए तो बोला- बीयर पी रखी है

Google Oneindia News

पंचकूला। फोन करने पर पुलिस आएगी कि नहीं, यह देखने के लिए नशे में धुत एक व्यक्ति ने रात को इमरजेंसी नंबर-112 डायल कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस की वैन उसके पाच पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उससे वजह जानने की कोशिश की, तो वह सकपका गया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि, क्‍या तुमने बुलाया हमें, तो उसने कहा कि, हां मैंने ही फोन किया। पुलिसकर्मी ने पूछा कि क्‍या तुमने शराब पी रखी है? इस पर उसने कहा कि, "मैंने बीयर की बोतल पीई।"

Recommended Video

VIDEO: 112 डायल करने पर पुलिस आएगी या नहीं, शराबी ने किया फोन, सिपाही आए तो बोला- बीयर पी रखी है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'शराबी'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'शराबी'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को आम लोग तो शेयर कर ही रहे हैं, हरियाणा के सरकारी अफसर ने भी शेयर किया! आईपीएस आॅफिसर पंकज नैन ने अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, जिस पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं।

'यूं पुलिस-संसाधन का दुरुपयोग न करें'

'यूं पुलिस-संसाधन का दुरुपयोग न करें'

आईपीएस आॅफिसर पंकज नैन ने लिखा, 'पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है। 2 दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पे फ़ोन मिला लिया...घटना पंचकूला की है।' पंकज नैन ने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा, "पुलिस-संसाधन पहले से ही दुर्लभ हैं, उनका दुरुपयोग न करें।" इसी के साथ उन्होंने हंसी के इमोज पोस्ट किए।

आखिर कौन है यह आदमी

आखिर कौन है यह आदमी

वीडियो में आवाज साफ सुनाई दे रही है। पुलिसकर्मी शख्स से पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें उसकी पहचान रायपुर रानी के टपरिया गांव के रहने वाले नरेश कुमार के रूप में हुई। नरेश के रूप में पहचाने जाने वाले इस 42 वर्षीय शख्‍स के पुलिस बुलाने के तरीके ने पुलिसकर्मियों को भी पूरी तरह से हैरान कर दिया।

'यह देखना चाहता था कि पुलिस आएगी या नहीं'

'यह देखना चाहता था कि पुलिस आएगी या नहीं'

वीडियो में दिख रहा है कि, पुलिसकर्मियों ने उसे पुलिस बुलाने की वजह पूछी तो उसने कहा कि 'शाम के 5 बजे ट्रेन नहीं आ रही थी। मैं चल रहा था और कोई कार नहीं देखी। इसलिए मैं फोन करके देखना चाहता था कि पुलिस काम कर रही है या नहीं।" यह सुनकर पुलिसकर्मी चौंक गए।

बहुत ज्‍यादा पी ली थी शराब

बहुत ज्‍यादा पी ली थी शराब

माना जा रहा है कि, पुलिसकर्मियों को उसे देखते ही अंदाजा हो गया था कि पी रखी है। इसलिए उन्‍होंने शख्‍स का वीडियो रिकॉर्ड किया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे अच्‍छे ढंग से समझाया भी कि ऐसा नहीं करना चाहिए। उसे समझाया कि, केवल संकट की घड़ी में ही किसी व्यक्ति को 112 पर कॉल करने की आवश्यकता है और 15 से 20 मिनट के भीतर पुलिस मदद के लिए उसके पास पहुंच भी जाएगी।

बोला- मैंने बीयर की बोतल पी

बोला- मैंने बीयर की बोतल पी

पुलिस कर्मियों ने उससे पूछा कि वह शराब क्यों पी रहा था। तब वह इधर-उधर की बातें करने लगा। उसने कहा कि, वह यह देखने के लिए आपातकालीन नंबर 112 डायल करता है, पुलिस तत्‍काल मदद के लिए पहुंचती है या नहीं। इस वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट

लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''हरियाणा में यह एक अजीबो-गरीब घटना हुई है। शख्स शराब के नशे में इतना डूब गया कि उसने हरियाणा पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन पर कॉल कर दी। नशे में धुत इस व्यक्ति ने आधी रात को 112 पर कॉल किया, जो कि पुलिस का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है।

पुलिसकर्मियों ने ढंग से समझाया

पुलिसकर्मियों ने ढंग से समझाया

वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि, यह घटना पंचकूला के रायपुररानी की है। रायपुररानी के टपरिया गांव के नरेश कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले 42 वर्षीय शख्‍स ने पुलिस बुलाई। और, उसकी कॉल के जवाब में मौके पर पुलिसकर्मियों की वैन पहुंच गई। इसने कुछ ही देर में, उन्‍हें पूरी तरह से हैरान कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो इसने कहा कि, यह देखना चाहता है कि पुलिस की गाड़ी आएगी या नहीं।

फरीदाबाद की सड़क पर लगती है 13 वर्षीय दीपेश की रेहड़ी, वीडियोफरीदाबाद की सड़क पर लगती है 13 वर्षीय दीपेश की रेहड़ी, वीडियो

मुसीबत में डायल कर सकते हैं 112

मुसीबत में डायल कर सकते हैं 112

इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी द्वारा शख्‍स से 112 पर कॉल करने का कारण पूछते हुए देखा जा सकता है। जिसके जवाब में शख्‍स ने कहा, 'शाम के पांच बजे ट्रेन नहीं आ रही थी। मैं चल रहा था और कोई कार नहीं देखी। इसलिए मैं फोन करके देखना चाहता था कि पुलिस काम कर रही है या नहीं।"

Comments
English summary
Watch: Drunk man dials emergency number 112 to check if cops show up, video viral; identified as Naresh Kumar from Tapriya village of Raipur Rani, panchkula in haryana totally surprised the police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X