पलवल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

19 साल की युवती के घर आता-जाता था 67 साल का बुजुर्ग, दोनों ने लव मैरिज कर कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

Google Oneindia News

पलवल, 6 अगस्त। आजकल अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें प्रेमी जोड़ा घर से भागकर शादी करता है और फिर वे दोनों परिजनों से अपनी जान को खतरा की बात कहते हुए पुलिस अधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाते हैं। हरियाणा में भी शादीशुदा प्रेमी जोड़े का एक मामला सामने आया है जो इस मायने में अनूठा कि इसमें प्रेमी और प्रेमिका के बीच 48 साल का अंतर है। प्रेमी 67 साल का है जिसके सात बच्चे हैं और उन सबकी शादी हो चुकी है। प्रेमिका 19 साल की है। 19 साल की युवती और 67 साल के सात बच्चों के बाप के बीच प्रेम संबंध पनपा और अब यह हाईकोर्ट के दरवाजे पर पहुंच चुका है।

Old man did love marriage with young girl and demanded security from high court

हाईकोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
67 साल का बुजुर्ग पलवल जिले के हथीन इलाके के हुंचपुरी गांव का है जबकि युवती नूंह जिले के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि युवती के घरवालों का गांव में जमीन को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में यह बुजुर्ग उस युवती के घर में आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया। दोनों ने निकाह कर लिया। बुजुर्ग की बीवी का देहांत कुछ साल पहले हो गया था।

हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
यह शादीशुदा जोड़ा अब सुरक्षा की गुहार को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। दोनों का कहना है कि घरवालों से उनकी जान को खतरा है। जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में अभी जोड़े की अर्जी पर सुनवाई 10 अगस्त को होनी है। फिलहाल, डीएसपी हथीन रतनदीप बाली के मुताबिक, कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोनों को सुरक्षा देने के लिए भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि दोनों की शादी किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी भी जांच की जाय।

Srushti Deshmukh Engagement : शादी से पहले जानें पूरी लव स्टोरी, IAS नागार्जुन गौड़ा ने ऐसे जीता दिल?Srushti Deshmukh Engagement : शादी से पहले जानें पूरी लव स्टोरी, IAS नागार्जुन गौड़ा ने ऐसे जीता दिल?

पुलिस कर रही मामले पर कार्रवाई
डीएसपी रतनदीप बाली ने कहा कि कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है। कोर्ट ने जो समय सीमा तय की है, उसके भीतर पुलिस अदालत में इस केस पर जवाब दाखिल कर देगी।

Comments
English summary
Old man did love marriage with young girl and demanded security from high court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X