क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लादेन को छिपाने वाले पाक ने भारत को बताया 'आतंकी चेहरा'

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान, जहां छिपकर आतंकियों ने भारत को 26/11 के आतंकी हमलों से दहलाया, जिसने कश्‍मीर को आतंकवाद का गढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जो भारत में कई आतंकी साजिशों को अंजाम देने की तैयारी की हुई है, वही पाकिस्‍तान भारत को एक आतंकी चेहरा करार दे रहा है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर सलाह देने वाले और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज ने भारत पर यह आरोप लगाया है।

Sartaj-Aziz

अफगानिस्‍तान से पाक में आतंकी हमले करा रहा भारत

सरताज अजीज पाक न्‍यूजपेपर द डॉन के एक न्‍यूज प्रोग्राम 'फैसला आवाम का' में शिरकत कर रहे थे और यहीं पर उन्‍होंने यह बात कही। अजीज ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अफगानिस्‍तान की सरजमीं का प्रयोग पा‍क में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है।

अजीज इस कार्यक्रम में यह बोलना भी नहीं भूले कि जब से अफगानिस्‍तान में ज्‍वाइंट पाक-अफगान पॉलिसी को लागू किया गया है, भारत का दखल यहां पर कम हो गया है। अजीज शायद यह भूल गए हैं कि जिस भारत पर वह अफगानिस्‍तान की जमीन को आतंक के लिए प्रयोग करने का आरोप लगा रहे हैं, उन्‍हीं के मुल्‍क ने खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को अपने यहां पर छिपाया था।

मनमोहन की तारीफ, मोदी की आलोचना

अजीज ने यह बात कश्‍मीर मुद्दे पर उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में कही। अजीज ने कहा कि जब से भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से ही भारत का रवैया इस मुद्दे पर काफी अड़‍ियल हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि भारत में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो उसका रवैया काफी सकारात्‍मक था लेकिन मोदी सरकार कहती है कि अगर पाक को भारत के साथ अच्‍छे संबंध रखने हैं तो उसे कश्‍मीर पर समझौता करना होगा। अजीज ने यह भी कहा गया कि भारत अपनी शर्तों पर पाक के साथ वार्ता करना चाहता था जबकि पाक को यह हरगिज मंजूर नहीं था।

आतंकियों के गढ़ पाक को चाहिए बेहतर संबंध

अजीज ने बताया कि पाक आज भी भारत के साथ बेहतर संबंध चाहता है। उन्‍होंने बताया कि जब पाक में नवाज शरीफ की सरकार ने सत्‍ता संभाली तो पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध और राष्‍ट्रीय सुरक्षा उसका मुख्‍य एजेंडा था।

Comments
English summary
Pakistan alleges India to use Afghan soil for terror attacks. Pakistan Foreign minister Sartaj Aziz made a statement and said India is using Afghan soil to carry out attacks in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X