क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाज शरीफ ने कहा पाकिस्‍तान का शासन चलाना आसान काम नहीं

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से इस्‍लामाबाद में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच एक ऐसा बयान आया है, जो उनकी मजबूरी को बयां करने के लिए काफी है।

Nawaz-Sharif-pakistan-pm

राजधानी इस्‍लामाबाद में जहां उनके आवास के सामने प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं और पूरे पाक में उथल-पुथल का माहौल जारी है तो वहीं नवाज शरीफ ने मान लिया है कि पाकिस्‍तान का शासन चलाना आसान नहीं है।

अपनी नाकामी को कुबूल करने के साथ ही शरीफ ने गतिरोध खत्‍म करने के लिए सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत नाकाम होने के बाद संसद में सभी दलों का समर्थन मांगा है।

प्रधानमंत्री के समर्थन और सियासी संकट पर चर्चा के लिए बुलाई गई संसद के आपातकालीन संयुक्त सत्र के चौथे दिन शरीफ ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि विपक्ष सरकार को समर्थन देने के अपने रास्ते पर चलना जारी रखेगा।'

गौरतलब है कि सियासी संकट की वजह से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पाकिस्तान का अपना पहला दौरा रद्द करना पड़ा है।

विरोध प्रदर्शनों के बीच संसदीय दलों में 'एकता' की अपील करते हुए शरीफ ने कहा, 'विपक्ष ने मुझे इस्तीफा न देने का अनुरोध किया। मुझे सत्ता की परवाह नहीं है लेकिन यह भी सच है कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होने के नाते पाकिस्तान का शासन चलाना आसान नहीं है।'

सरकार और इमरान खान की अगुवाई वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और धर्मगुरु ताहिर उल-कादरी के पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) से संबंधित प्रदर्शनकारी समूहों के बीच रात भर चली बातचीत नाकाम होने के बाद शरीफ ने यह बयान दिया है।

पीटीआई और पीएटी की प्रमुख मांग यह है कि शरीफ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें।

पीटीआई की वार्ता टीम में शामिल एक प्रमुख सदस्य ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी सरकार के साथ एक करार कर राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के करीब पहुंच गई थी।

पीटीआई के नेता आरिफ अलवी ने 'डॉन न्यूज' को बताया, 'दोनों पक्ष चुनाव सुधारों और एक न्यायिक आयोग के गठन के हमारे प्रस्तावों पर सहमत हुए हैं। हमारी बाकी मांगों पर कोई प्रगति नहीं हुई है।'

सरकार की वार्ता टीम ने पीटीआई की टीम से मुलाकात की पर दोनों पक्षों से बात बनने के कोई संकेत नहीं मिले।

शरीफ ने अहसन और नेता प्रतिपक्ष खुर्शीद शाह से यह कहते हुए माफी मांगी कि सभी दलों को अपने मतभेद दरकिनार करने की जरूरत है।

इस बीच, अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए खान ने दोहराया कि वह शरीफ के इस्तीफे तक इस्लामाबाद नहीं छोड़ेंगे।

पीटीआई प्रमुख ने कहा, 'अगर चीनी राष्ट्रपति ने अपना दौरा टाल दिया है तो इसमें मेरा कसूर नहीं है।' उन्होंने इस आरोप को नकार दिया कि खान के प्रदर्शनों की वजह से चीनी राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम ने उन्हें मंजूरी नहीं दी।

Comments
English summary
Pakistan PM Nawaz Sharif says its not easy to work as a PM for Pak. Nawaz Sharif claims he tried to talk every protesters but no success.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X