क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम नहीं हो रही है पाकिस्‍तान की बौखलाहट, बॉलीवुड फिल्‍मों की सीडी रखने वाली दुकानों पर छापे

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में उन दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही हैं, जिनके पास भारतीय खासकर बॉलीवुड फिल्‍मों की सीडी होने की जानकारी मिली है। प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पांच अगस्‍त को जब से भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया है तब से ही पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार ऐसे बयान जारी किए जा रहे और ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिनसे उसकी बौखलाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है।

<strong>यह भी पढ़ें-पाक पीएम इमरान खान ने कश्‍मीर पर अब दुनिया को दी नई धमकी</strong>यह भी पढ़ें-पाक पीएम इमरान खान ने कश्‍मीर पर अब दुनिया को दी नई धमकी

सीडी की दुकानों पर छापे

सीडी की दुकानों पर छापे

पाकिस्‍तान मीडिया की ओर से पीएम इमरान खान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान के हवाले से जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवान ने कहा है, 'हमनें भारतीय एडवरटाइजमेंट्स के बैन कर दिया है और सीडी की दुकानों पर छापेमारी की है ताकि भारतीय फिल्‍मों की सीडीज को जब्‍त किया जा सके।' पिछले दिनों पाकिस्‍तान से भारत से सभी राजनयिक संबंध खत्‍म कर लिए थे।

लॉन्‍च हुआ 'से नो टू इंडिया' कैंपेन

लॉन्‍च हुआ 'से नो टू इंडिया' कैंपेन

पाकिस्‍तान ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ, 'से नो टू इंडिया' कैंपेन लॉन्‍च कर दिया है। इस कैंपेन को शुक्रवार को लॉन्‍च किया गया है और पाकिस्‍तान ने इस कैंपेन के जरिए भारत के साथ हर तरह के सांस्‍कृतिक सहयोग को तोड़ने का ऐलान कर दिया है। 'से नो टू इंडिया,' इस स्‍लोगन के साथ कैंपेन को पाकिस्‍तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से लॉन्‍च किया गया है। नए निर्देशों के साथ हर तरह के भारतीय कंटेंट को अब रोक दिया जाएगा।

बॉलीवुड फिल्‍में भी हुईं बैन

बॉलीवुड फिल्‍में भी हुईं बैन

पेमरा को सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं कि वह कंटेंट को लेकर सतर्क रहे। किसी भी तरह के इंडियन डीटीएचच इंस्‍ट्रूमेंट्स की बिक्री को रोकने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके अलावा नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल (एनएससी) ने फैसला किया है कि वह एक संगठन तैयार करेगा जो भारतीय कंटेंट पर नजर रखेगा। पाकिस्‍तान सरकार की तरफ से फैसला किया गया है कि वह भारत की हर फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग को भी बैन करेगी। बॉलीवुड कलाकारों ने इसे पाकिस्‍तान का नुकसान करार दिया है।

मनाया गया ब्‍लैक डे

मनाया गया ब्‍लैक डे

पाकिस्‍तान ने 15 अगस्‍त को यानी भारत की आजादी के मौके पर 'ब्‍लैक डे' मनाया है। 15 अगस्‍त यानी भारत का स्‍वतंत्रता दिवस और इस मौके पर पाक में ब्‍लैक डे था। इस मौके पर यहां के अखबारों में ब्‍लैक बॉर्ड्स थे। राजनेताओं जिसमें इमरान भी शामिल हैं, उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी को काला किया हुआ था। सभी सरकारी बिल्डिंगों पर झंडे आधे झुके हुए थे। पीएम इमरान खान समेत कई अहम लोगों ने ट्विटर पर अपनी डीपी को भी ब्‍लैक किया हुआ था।

Comments
English summary
Pakistan launches crackdown on CD shops to confiscate Indian movies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X