क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, एलन मस्क के बारे में पोस्ट कर लिख डाली ये बात

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 01 अगस्तः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि हैकर ने इमरान खान के अकाउंट से एलन मस्क और क्रिप्टोकरेंसी के बारे में एक प्रचार ट्वीट साझा किया। इसके साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का फर्जी क्रिप्टो अकाउंट लिंक भी जुड़ा हुआ था।

हैक करने के बाद एलन मस्क की सराहना की

हैक करने के बाद एलन मस्क की सराहना की

इमरान खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को एक पोस्ट साझा की गई जिसमें टेस्ला मोटर्स के संस्थापक एलोन मस्क ने तीन बिटकॉइन 'दान' करने के लिए सराहना की। इसके साथ ही इसमें लोगों से पैसे पाने के लिए एक लिंक का पालन करने का आग्रह किया गया था। इस मामले को लेकर पीटीआई के शीर्ष डिजिटल रणनीतिकार ने ट्वीट किया कि वे इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा के संपर्क में हैं और जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट हुई डिलीट

इंस्टाग्राम पोस्ट हुई डिलीट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वर्तमान में इस इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है जब पीटीआई नेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। पिछले हफ्ते, पीटीआई महासचिव और पूर्व संघीय योजना मंत्री असद उमर का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसे घंटों बाद बरामद किया गया था।

हम्माद अजहर का भी एकाउंट हैक

हम्माद अजहर का भी एकाउंट हैक

इस साल मई महीने में पूर्व ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर का ट्विटर अकाउंट, ईमेल और एपल आईडी हैक कर लिया गया था। हम्माद ने मौजूदा सरकार पर उनका ट्विटर अकांउट और फोन हैक करने का इल्जाम लगाया था। उन्होंने कहा कि एक फोन लोकेटर का इस्तेमाल उनके फोन से कनेक्ट करने और उनके टेक्स्ट मैसेज और डेटा तक पहुंचने के लिए किया गया था। वहां से हैकर ने उनके ईमेल, ऐपल आईडी और ट्विटर अकाउंट पर रिसेट अनुरोध भेजना शुरू किया।

कमर बाजवा को लगाई फटकार

कमर बाजवा को लगाई फटकार

इमरान खान इन दिनों मौजूदा सरकार के साथ-साथ सेना पर भी हमलावर हैं। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जमकर फटकार लगाई है। उन्‍होंने कहा है कि जनरल बाजवा ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है। यह बताता है कि देश दिन पर दिन कमजोर हो रहा है।

दिवालिया होने की कगार पर पाकिस्तान

दिवालिया होने की कगार पर पाकिस्तान

बता दें कि, कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को डिफाल्टर बनने से रोकने के लिए अब सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के मुताबिक, बाजवा ने अमेरिका से कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज दिलवाने में पाकिस्तान की मदद करे। पाकिस्तान इन दिनों अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार के कारण दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका है।

स्पेन में भी भरे हैं बयानवीर! प्रधानमंत्री ने कहा, टाई नहीं पहनने से बचेगी बिजली, हँस रही है जनतास्पेन में भी भरे हैं बयानवीर! प्रधानमंत्री ने कहा, टाई नहीं पहनने से बचेगी बिजली, हँस रही है जनता

Comments
English summary
Pakistan: Former PM Imran Khan's Instagram account hacked, hacker post cryptocurrency link
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X