नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नीरज हत्याकांड: कद-काठी देख गलतफहमी का शिकार हुए शूटर, अनिल दुजाना गैंग ने ली थी किसी और की सुपारी

Google Oneindia News

Noida News, नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में 5 फरवरी को हुई पंचायत के ठेकेदार नीरज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि रंजिश के चलते अवधेश नाम के व्यक्ति की हत्या करने के लिए थे, लेकिन उस व्यक्ति से नीरज का चेहरा और कद-काठी मिलते-जुलते था। लिहाजा गलत पहचान की वजह से शूटर ने नीरज की हत्या कर दी।

नजदीक से सिर में मारी गोली

नजदीक से सिर में मारी गोली

एसएसपी वैभव कृष्ण ने मीडिया को जानकारी देते हुआ बताया कि 5 फरवरी को पंचायत के ठेकेदार नीरज सेक्टर गामा-2 मार्केट में अपने दो दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने काफी नजदीक से सिर में गोली मारकर नीरज की हत्या कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान सुबोध भाटी निवासी पाली, ग्रेटर नोएडा और सोनू उर्फ राहुल यादव निवासी बुलंदशहर के रूप में की है।

बच्चों के झगड़े में दी थी सुपारी

बच्चों के झगड़े में दी थी सुपारी

एसएसपी ने बताया कि पाली गांव में रहने वाले सुबोध भाटी के छोटे भाई का गांव के ही रहने वाले अवधेश के बेटे से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसका बदला लेने के लिए सुबोध ने अनिल दुजाना गैंग के अनित उर्फ तोता को सुपारी दे दी थी। पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी की शाम अवधेश किसी काम से सेक्टर गामा दो की मार्केट गया था। इस बीच बदमाशों ने उसे वहीं पर गोली मारने की नीयत से उसका पीछा किया। बदमाश जब मार्केट पहुंचे तब तक अवधेश वहां से निकल गया, इसी दौरान वहां अवधेश की कद-काठी से मिलता-जुलता ठेकेदार नीरज अपने साथियों के साथ खड़े होकर बात करने लगा।

गलतफहमी में हुई हत्या

गलतफहमी में हुई हत्या

बदमाश अनित उर्फ तोता को लगा यही अवधेश है उन्होंने नीरज पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक कार भी डासना क्षेत्र से लूटी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अनित उर्फ तोता पुलिस से बचने के लिए जमानत तुड़वाकर वापस जेल चला गया था। पुलिस ने शक के आधार पर तोता को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने घटना का सच पुलिस के सामने उगल दिया।

ये भी पढ़ें:-बी चंद्रकला का फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्जये भी पढ़ें:-बी चंद्रकला का फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

Comments
English summary
Man mistakenly killed by Anil Dujana Gang Shooter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X