क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का आज सुबह 10 बजे उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा। पीएम मोदी ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 27 मई को सुबह 10 बजे मैं भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में हिस्सा लूंगा। यह मंच अहम स्टेकहोल्डर्स को जिसमे स्टार्ट अप शामिल हैं, उन्हें इस क्षेत्र में भारत की उपस्थिति मजबूत करने का मौका देगा। मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी टेक्नोलॉजी और नवीनता का शौक रखते हैं वह इस कार्यक्रम को जरूर देखें।

इसे भी पढ़ें- Bamboo Farming : बांस से जुड़ी खेती से होगा मोटा मुनाफा, इंटरनेशनल मार्केट में भारी डिमांडइसे भी पढ़ें- Bamboo Farming : बांस से जुड़ी खेती से होगा मोटा मुनाफा, इंटरनेशनल मार्केट में भारी डिमांड

pm

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ड्रोन महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान ड्रोन पायलट से बात करेंगे। इस दौरान वह खुले आसमान में ड्रोन कैसे उड़ते हैं उसे भी देखेंगे। कई स्टार्टअप को भी इस ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी देखेंगे और उनसे संवाद करेंगे। भारत ड्रोन महोत्सव दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिन तक चलेगा। यह आज 27 मई को शुरू होगा और 28 मई तक चलेगा।

इस महोत्सव में तकरीबन 1600 लोग हिस्सा लेंगे, जिसमे सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा विदेशी राजनयिक, सेना के अधिकारी, सेंट्रल फोर्स के अधिकारी, पीएसयू, प्राइवेट कंपनियां और ड्रोन स्टार्टअप हिस्सा लेंगे। 70 से अधिक एग्जिविशन इस दौरान महोत्सव में लगेगी, अलग-अलग तरह के ड्रोन का इस महोत्सव में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान वर्चुअल अवार्ड ऑफ ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट भी बांटा जाएगा। प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा, पैनल डिस्कशन होगा, भारत में बने ड्रोन का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Comments
English summary
PM Narendra Modi Inaugurate Bharat Drone Mahotsav 2022 Pragati Maidan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X