क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में यहुदियां के ‘मंदिर’ में बढ़ी पुलिस चौकसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) उत्तर भारत में यहुदियों के एक मात्र सिनगॉग की सुरक्षा को दिया गया है। अब इधर दिन-रात सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। ये मानसिंह रोड-हुमायूं रोड की नाक पर स्थित पर है। इसका नाम है जूदेह हयम सिनगॉग। इधर राजधानी में रहने वाले यहूदी परिवार रोज पूजा करने के लिए आते हैं।

चुस्त सुरक्षा

सूत्रों ने बताया कि किसी सिरफिरे के इस पर संभावित हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस सिनगॉग में सुरक्षा को और चुस्त कर दिया गया है। यहां पर दिन -रात दिल्ली पुलिस के कुछ जवान तैनात रहते हैं।

इस्लामिक चरमपंथी

कुछ समय पहले तक यहां पर कोई रक्षा कर्मी होता था। ये किसी भी दूसरे धार्मिक स्थल की तरह थी। पर ,जानकार दावा करते हैं कि इस्लामिक चरमपंथी संगठनों के इस पर किसी भी संभावित हमले को विफल करने के लिए इधर पुलिस रहने लगी है।

खासमखास इलाका

ये सिनगॉग जिधर है, वह राजधानी का बेहद कास इलाका है। एक तरफ होटल ताज मानसिंह है, तो उसके करीब ही यूपीएससी और दूसरे सरकारी विभागों की इमारतें भी हैं। यहां पर कई देश के बड़े उद्योगपति भी रहते हैं।

पिछले 4 महीनों से 9 भैसों को ढूढ़ रही है दिल्ली पुलिस, अब तक निराश

जूदेह हयम सिनगॉग के रेब्बी एजिकिल आइजेक मलेकर बताते हैं कि यहां सुबह-शाम प्रार्थना आयोजित होती है। इधर लाइब्रेयरी भी है। इधर ही दिल्ली का यहूदी समाज मिलता है। दिल्ली में करीब 10-12 भारतीय यहूदी परिवार है। उनके अलावा इजराइल, अमेरिका और दूसरे कुछ देशों में भी यहूदी डिप्लोमेट हैं। ये सब यहां पर आते हैं।

उनके पसंदीदा गायक मोहम्मद रफी पसंदीदा है। उनका गाया बैजू बावरा फिल्म का गीत ... ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले बहुत अच्छा लगता है। वे एक सवाल के जवाब में बताते हैं कि भारत में करीब 6 हजार यहूदी हैं।

Comments
English summary
Now, cops guards Jews religious place in capital. Delhi based Jews visit here for prayers. Even Jews from others countries working in capital too visit here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X