क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kanjhawala Case: अंजलि के परिजनों से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया, 10 लाख की मदद का किया ऐलान

Kanjhawala Case:एक्‍सीडेंट के बाद कई किमी तक कार में घसीटी गई अंजलि सिंह के केस में कई नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं आज दिल्‍ली डिप्‍टी सीएम ने अंजलि के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को 10 लाख रु देने का ऐलान किया।

Google Oneindia News
manish

Kanjhawala Case: दिल्‍ली में नए साल के पहले दिन Kanjhawala क्षेत्र में अंजलि सिंह नाम की लड़की के साथ हुए एक्‍सीडेंट केस में एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं। कथित तौर पर लड़की की स्‍कूटी को कार ने टक्‍कर मारी और लड़की को 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गई। कार के पहिए में फंस कर कई किलोमीटर तक सड़क‍ तक रगड़ने के कारण उसके शरीर की पूरी चमड़ी उखड़ गई थी और उसकी मौत हो गई थी । ये एक्‍सीडेंट तब हुआ जब वो 1 जनवरी की रात तीन बजे अपने काम से घर लौट रही थी। वहीं अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया आज बुधवार को मृतका के परिवार वालों से मिलने पहुंचे और अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंजलि सिंह जिसकी विभत्‍स मौत हुई है वो अपने परिवार में अकेले कमाने वाली थी। हमारी सरकार ने उसके परिवार को 10 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा हम मृतका के परिवार के किसी एक सदस्‍य को नौकरी देने का भी प्रयास करेंगे। मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के बजाय विपक्ष को नष्ट करने के लिए सभी शक्तियों का उपयोग कर रही है।

बता दें अंजलि सिंह जिसकी उम्र महज 20 साल थी वो जब 1 जनवरी को अपने घर लौट रही थी तब उसके साथ उसकी एक दोस्‍त निधि भी साथ थी। अंजलि की टू विलर को कार ने टक्‍कर मारी थी और निधि को जहां केवल थोड़ी चोटें आई वहीं अंजलि को एक दो नहीं पूरे 13 किलोमीटर तक कार घसीटती हुई ले गई, जिसमें उसका शरीर छंलनी हो गया और मौके पर ही मौत हो गई थी।

इतना ही नहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें इस हादसे के तुरंत बाद अंजलि की दोस्‍त घटराहट में अपने घर में एंटर करते हुए नजर आ रही है। अंजलि की ये वो ही दोस्‍त है जिसने बताया है कि वो पहले स्‍कूटी ड्राइव कर रही थी और बाद में अंजलि ने स्‍कूटी चलाने के लिए उससे ले ली थी। निधि ने अपने बयान में ये भी बताया है कि अंजलि ड्रिंक करके स्‍कूटी ड्राइव कर रही थी। हालांकि इसके अलावा इस केस में अन्‍य तथ्‍य भी सामने आए है जिसमें ये केस केवल हिट एंड का रन नहीं बल्कि कथित तौर पर साजिशन हत्‍या का भी प्रतीत हो रहा है।

बता दें दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को अरेस्‍ट किया है। जिसमें दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल शामिल है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Kanjhawala: CCTV फुटेज आया सामने, अंजलि की दोस्त निधि रात ढाई बजे घर में दाखिल होते हुए आई नजरKanjhawala: CCTV फुटेज आया सामने, अंजलि की दोस्त निधि रात ढाई बजे घर में दाखिल होते हुए आई नजर

Comments
English summary
Kanjhawala Case: Manish Sisodia a meet Anjali singh family, announces help of 10 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X