क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इथोपिया के एडोला, किप्लागेट ने जीती दिल्ली हाफ मैराथन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हलका कोहरा और सड़कों पर चमकते हुए पोस्टर बैनरों के बीच जब अनिल अंबानी, रनबीर शौरी और बिपाशा बसु दिखाई दिये तो दौड़ में शामिल होने आये लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ गया। जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली हाफ मैराथन की, जिसमें इथोपिया के धावक ने जीत दर्ज की है।

रविवार को आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इथियोपिया के गाइ एडोला ने पुरुष वर्ग में जीत हासिल की जबकि केन्या की फ्लोरेंस किप्लागेट महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने में कामयाब रहीं।

एडोला ने हमवतन एत्सेडु सेगे का 59.12 मिनट का रिकॉर्ड छह सेकेंड के अंतर से तोड़ा। इस तरह एडोला ने इनाम स्वरूप 27,000 डॉलर हाफ मैराथन में जीत के लिए जबकि 7,500 डॉलर कोर्स रिकॉर्ड के लिए हासिल किए।

मौजूदा चैम्पियन केन्या के ज्योफ्रेकैमवोरर 59.07 मिनट में रेस पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे। इथोपिया के ही मोसीनेट गेरेम्यु ने 59.11 मिनट का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

एडोला ने करियर का चौथा अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन जीतने के बाद कहा, "मेरी रेस शुरू से ही अच्छी रही। सुबह की ठंड के कारण यहा हालांकि थोड़ी कठिन भी रही। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरा था लेकिन अब खुशी है मैंने नए कोर्स रिकॉर्ड के साथ जीत हासिल की।" वे विश्व चैम्पियन-2014 में कांस्य पदक जीत चुके हैं। केन्या के साइब्रियन कोटुट 59.12 मिनट के साथ चौथे स्थान पर रहे। इस साल के सबसे तेज हाफ मैराथन धावक अब्राहम केरोबेन (58.48) को 59.21 मिनट के साथ आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

Delhi Half Marathon

अंतर्राष्ट्रीय महिला स्पर्धा में

महिला स्पर्धा में फ्लोरेंस ने एक घंटा 10.04 मिनट में दूरी पूरी की। वहीं विश्व चैम्पियन ग्लैडेज चेरोनो ने एक घंटा 10.05 मिनट में दूरी पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। पूर्व चैम्पियन केन्या की लुसी काबू ने एक घंटे और 10.10 मिनट के साथ छठा स्थान हासिल किया। इथोपिया की बेलाएनेस ओलिजिरा और केन्या की सिंथिया लिमो क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर रहीं।

भारतीय कैटेगरी में

Delhi Half Marathon

सुरेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे, वहीं नितेंदर सिंह रावत दूसरे और खेता राम तीसरे स्थान पर रहे।
Comments
English summary
Ethiopian runner Guye Adola demolished the course record to emerge triumphant in the international elite men’s category in Airtel Delhi Half Marathon on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X