क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ मामले में 8 लोग गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मार्च। कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तकरीबन 200 कार्यकर्ता तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त घर पर प्रदर्शन किया उस वक्त अरविंद केजरीवाल घर पर मौजूद नहीं थे।

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी सूर्या को संजय सिंह ने लगाई डांट, बोले- तुम जैसे बच्चे यूपी-बिहार में हमारे घर के बाहर चाय पिलाते हैंइसे भी पढ़ें- तेजस्वी सूर्या को संजय सिंह ने लगाई डांट, बोले- तुम जैसे बच्चे यूपी-बिहार में हमारे घर के बाहर चाय पिलाते हैं

delhi

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी और भी बढ़ सकती। पुलिस की टीम लगातार गिरफ्तारी कर रही है। बता दें कि पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने हुई तोड़फोड़ मामले में अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली नॉर्थ के डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कल्सी ने बताया कि यह केस सेक्शन 186 के तहत दर्ज किया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब में हार के बाद भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के एक्टिविस्ट ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के घर के बैरियर भी तोड़ दिए।

गौर करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बयान दिया था उसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा था कि कश्मीर फाइल्स झूठी फिल्म है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

English summary
Delhi police arrested 8 people in vandalism at Arvind Kejriwal house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X