गश्त के दौरान ट्रक की टक्कर से जीप में बैठे ASI की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
नालंदा। बिहार के नालंदा में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा गांव के पास की है। बताया जाता है की सरमेरा थाने की पुलिस जीप रोजाना की तरह रात्री गश्त पर निकली थी। जीप में एक एएसआई और जीप के चालक के साथ 2 अन्य पुलिसकर्मी बैठे थे।

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
गाड़ी सरमेरा गांव से होकर गुजरी ही थी कि पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही जीप के आगे बैठे एएसआई कार्तिक कुमार की मौत हो गई। वहीं, जीप के चालक सहित 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को आसपास के ग्रामीणों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा, जहां तीनों पुलिसकर्मियों का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।

हाल जानने पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सरमेरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित थाने में तैनात अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और हादसे के शिकार एएसआई कार्तिक कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही नालंदा एसपी नीलेश कुमार जख्मी पुलिसकर्मियों से मिलने बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
ये भी पढ़ें: बिहार: अंधाधुंध फायरिंग कर इलाहाबाद बैंक की कैश वैन से लूटे 48 लाख, चालक घायल