मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 साल पहले शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर क्या हुआ था ? जानिए

Google Oneindia News

मुंबई, 27 अक्टूबर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान अभी क्रूड-ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन खान इस मामले में आरोपी के तौर पर मुंबई के आर्थर रोड जेल में कैद हैं और उन्हें इस मामले में गिरफ्तार करने की वजह से वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं। एनसीपी नेता और प्रदेश के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ रोज कोई न कोई सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ बेटा 24 दिनों से कानून के शिकंजे में है तो शाहरुख की परेशानी भी समझी जा सकती है। उन्होंने आर्यन की रिहाई के लिए देश के बड़े वकीलों की पूरी फौज खड़ी कर रखी है। लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि शाहरुख खान को समीर वानखेड़े जैसे तेज-तर्रार माने जाने वाले अफसर से सामना हुआ है। एक दशक पहले भी खुद शाहरुख को इनका सामना करना पड़ गया था।

Recommended Video

Aryan Khan Drugs Case: Sameer Wankhede पर Nawab Malik का नया आरोप | वनइंडिया हिंदी

2011 में वानखेड़े ने शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोक लिया था

2011 में वानखेड़े ने शाहरुख को एयरपोर्ट पर रोक लिया था

2011 के जुलाई महीने की बात है। शाहरुख खान अपने परिवार वालों के साथ हॉलैंड और लंदन की ट्रिप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे। वानखेड़े ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया, क्योंकि आरोपों के मुताबिक बॉलीवुड स्टार ने विदेश से लाए कुछ सामान की घोषणा नहीं की थी, जिसपर सीमा शुल्क का प्रावधान था। उस समय समीर वानखेड़े को नौकरी शुरू किए हुए दो साल ही हुए थे। तब वह मुंबई एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ कस्टम के तौर पर तैनाथ थे।

शाहरुख से कई घंटों तक पूछताछ हुई

शाहरुख से कई घंटों तक पूछताछ हुई

शाहरुख अपने साथ कम से कम 20 बैग लेकर पहुंचे थे और वानखेड़े की टीम ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की और कस्टम शुल्क की संभावित चोरी की जांच के लिए उनके सामानों की छानबीन की। आखिरकार बॉलीवुड स्टार और उनके परिवार को जाने दिया गया; बाद में उन्हें कस्टम शुल्क के रूप में 1.5 लाख रुपये भुगतान करने को कहा गया। शाहरुख बॉलीवुड के अकेले स्टार नहीं हैं, जिनका पहले भी वानखेड़े जैसे ऑफिसर से पाला पड़ चुका है।

बॉलीवुड की कई हस्तियों का हो चुका है वानखेड़े से सामना

बॉलीवुड की कई हस्तियों का हो चुका है वानखेड़े से सामना

समीर वानखेड़े जितने दिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम में तैनात रहे, उन्होंने कई हस्तियों को इसी तरह से रोका था। इनमें अनुष्का शर्मा, मिनिषा लांबा, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और मीका सिंह जैसी हस्तियां शामिल हैं। ज्यादातर मामलों में इन हस्तियों पर अपने साथ लाए सामानों की सही जानकारी छिपाना था। खास कर विदेशों से लाई गई ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की जानकारी छिपाने जैसे आरोप थे। अनुष्का पर कथित तौर पर कनाडा से 40 लाख रुपये कीमत की हीरे की अघोषित ज्वेलरी लाने का आरोप था। मीका पर 2013 में फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (एफईएमए) के तहत निर्धारित रकम से ज्यादा विदेशी करेंसी लाने का आरोप था। इन सबको कई घंटों की पूछताछ और अगर जरूरी हुआ तो कस्टम ड्यूटी जमा करने के बाद ही छोड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें- NCB को चाहिए 3,000 अतिरिक्त पद, आर्यन खान केस के बीच MHA की इस डिमांड का कारण जानिएइसे भी पढ़ें- NCB को चाहिए 3,000 अतिरिक्त पद, आर्यन खान केस के बीच MHA की इस डिमांड का कारण जानिए

कौन हैं समीर वानखेड़े ?

कौन हैं समीर वानखेड़े ?

40 साल के समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) के अधिकारी हैं। उनके पिता द्यानदेव वानखेड़े महाराष्ट्र पुलिस सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वह एनसीबी से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट में डिप्टी कमिश्नर और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में एडिश्नल एसपी के तौर पर भी तैनात रह चुके हैं। 2010 में जब उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में हुई थी, तो उन्होंने टैक्स चोरी के लिए 2,500 लोगों कि खिलाफ कार्रवाई की थी, जिनमें 200 बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं। मुंबई में सिर्फ दो साल के कार्यकाल में ही उन्होंने सरकारी खजाने में 87 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था, जो कि एक रिकॉर्ड है। अपनी ड्यूटी के प्रति इनका रिकॉर्ड इतना मजबूत है कि 2011 में जब भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था तो भी मुंबई एयरपोर्ट से ट्रॉफी बाहर ले जाने की इजाजत तब मिली थी, जब सीमा शुल्क चुका दिया गया। क्योंकि ट्रॉफी सोने की थी।

Comments
English summary
In 2011, Bollywood star Shah Rukh Khan was interrogated by Sameer Wankhede for hours at the Mumbai airport for allegedly non-payment of customs duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X