मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Officers Transfer : कौन हैं ये दो IAS अफसर, जो Ashok Khemka की तरह आए दिन झेल रहे तबादले?

IAS Officers Transfer : महाराष्‍ट्र कैडर में कम समय में सर्वाधिक ट्रांसफर झेलने का रिकॉर्ड Tukaram Munde और Bhagyashree Banayat के नाम है। तुकाराम ने 16 साल में 20 और भाग्‍यश्री बनायत ने एक माह में तीन तबादले झेले हैं।

Google Oneindia News
Most transfers IAS

Most transfers IAS Officer : भारत में सर्वाधिक तबादला पाने वाले आईएएस का जिक्र हो तो जेहन में सबसे पहला नाम अशोक खेमका का आता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में हरियाणा कैडर में 1991 बैच के आईएएस अशोक खेमका के 28 साल की सर्विस में 52 बार ट्रांसफर हुए हैं। इनसे पहले आईएएस विनीत चौधरी, विस्‍टन मार्क सिमोन पैरियट, कुसुमजी सिंह व केशनी आनंद अरोड़ा सर्वाधिक ट्रांसफर पाने वाले अफसर रहे।

IAS भाग्‍यश्री का तीसरा ट्रांसफर 30 दिसम्‍बर को

IAS भाग्‍यश्री का तीसरा ट्रांसफर 30 दिसम्‍बर को

बात अगर महाराष्‍ट्र कैडर की करें तो यहां पर दो आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जो तबादले के मामले में नए 'अशोक खेमका' बनने की राह पर हैं। एक हैं तुकाराम मुंडे और दूसरी भाग्‍यश्री बनायत। दोनों विशेष अवधि में सर्वाधिक ट्रांसफर झेलने वाले आईएएस अधिकार हैं। आईएएस भाग्‍यश्री बनायत का एक माह में तीसरा ट्रांसफर 30 दिसम्‍बर 2022 को ही हुआ है।

Recommended Video

Rajwinder Singh Bhatti को क्यों बनाया गया Bihar का नया DGP ?, जानें सबकुछ | वनइंडिया हिंदी |*News
 ट्रांसफर के मामले में भाग्‍यश्री का नया रिकॉर्ड

ट्रांसफर के मामले में भाग्‍यश्री का नया रिकॉर्ड

महाराष्‍ट्र कैडर की भाग्‍यश्री बनायत आईएएस अधिकारी के नाम तो एक अनूठा रिकॉर्ड बन गया है, जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि महाराष्‍ट्र के नेता इनसे काफी खुन्नस खाए हुए हैं। भाग्‍यश्री बनायत भारतीय प्रशासनिक सेवा के महाराष्‍ट्र कैडर में सबसे कम समय में अधिक ट्रांसफर पाने वाली अफसर हैं।

 आईएएस तुकराम मुंडे के 16 साल में 20 तबादले

आईएएस तुकराम मुंडे के 16 साल में 20 तबादले

महाराष्‍ट्र कैडर में पहले कम समय में ज्‍यादा तबादलों का रिकॉर्ड आईएएस तुकाराम मुंडे के नाम था। तुकाराम मुंडे ने अपनी 16 साल की सर्विस में 20 ट्रांसफर झेले हैं। वहीं, अब एक माह में तीन ट्रांसफर का रिकॉर्ड भाग्‍यश्री के नाम हुआ है। आईएएस तुकाराम व भाग्‍यश्री बनायत के आए दिन होने वाले तबादलों की पुख्‍ता वजह सामने नहीं आई है।

भाग्‍यश्री बनायत, अतिरिक्‍त आयुक्‍त, नासिक नगर निगम

भाग्‍यश्री बनायत, अतिरिक्‍त आयुक्‍त, नासिक नगर निगम

भाग्‍यश्री को हाल ही नासिक नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पद पर लगाया गया है। महाराष्‍ट्र कैडर में भाग्यश्री साफ-सुथरी छवि और कुशल आईएएस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। महाराष्‍ट्र की शिंदे और फडनवीस सरकार ने एक माह में सर्वाधिक ट्रांसफर का रिकॉर्ड अब भाग्‍यश्री बनायत के नाम कर दिया।

 नासिक नगर निगम में पहला आईएएस अतिरिक्‍त आयुक्‍त

नासिक नगर निगम में पहला आईएएस अतिरिक्‍त आयुक्‍त

30 दिसम्‍बर 2022 को जारी आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में भाग्‍यश्री का नाम भी शामिल है। इनको नासिक नगर निगम में लगाया गया है। हालांकि यह बात अलग है कि यह पहला मौका है जब नासिक नगर निगम में पहली बार आईएएस रैंक का आयुक्‍त लगाया गया है।

शिरडी में रहते किया था शानदार काम

शिरडी में रहते किया था शानदार काम

इससे पहले आईएएस भाग्यश्री बनायत को 01 सितंबर 2021 को शिरडी संस्थान में लगाया गया था। शिरडी संस्थान में उनके उत्कृष्ट कार्य की चर्चा आज भी होती है। 29 नवंबर को भाग्यश्री तबादला शिरडी से विदर्भ सांविधिक विकास निगम, नागपुर नियुक्‍त किया गया। फिर नागपुर नासिक के मंडल राजस्व कार्यालय में भेजा गया। अब नासिक नासिक नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है।

IAS Bhagyashree Banayat : एक माह में 3 ट्रांसफर पाने वालीं अफसर

Officers Family : ये है अफसरों वाला परिवार, IRS अभिश्री के पति, पिता, बहन, जीजा सब हैं IAS, फूफा IPSOfficers Family : ये है अफसरों वाला परिवार, IRS अभिश्री के पति, पिता, बहन, जीजा सब हैं IAS, फूफा IPS

Comments
English summary
Tukaram Munde Bhagyashree Banayat Most transfers IAS like Ashok Khemka in Maharashtra cadre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X