मुरैना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक को लगा दी आग

मुरैना में एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 कांवडियों को कुचल दिया, घायल कांवड़ियों के अन्य साथियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया

Google Oneindia News

मुरैना, 27 जुलाई। हाथरस के बाद अब मुरैना में भी कांवड़िया को ट्रक से कुचलने का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मुरैना जिले के पिपर सेवा उद्योग केंद्र के पास तीन कांवडियो को कुचल दिया। इस हादसे के बाद गुस्साए कांवड़िया ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

ट्रक

मुरैना से भिंड की तरफ जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को एक ट्रक मुरैना से भिंड की तरफ जा रहा था। यह ट्रक आगरा से आया हुआ था। जब यह ट्रक मुरैना के पिपरसेवा उद्योग केंद्र के पास पहुंचा, तभी इस ट्रक की चपेट में तीन कांवड़िए आ गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल कांवड़ियों को देखकर फूट पड़ा अन्य कांवड़ियों का गुस्सा
ट्रक की चपेट में आने से जब तीन कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए तो अन्य साथी कांवड़ियाआक्रोशित हो गए। इन कांवड़ियों ने गुस्से में आकर ट्रक चला रहे ट्रक चालक को ट्रक से नीचे उतार लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। कांवड़िया काफी देर तक ट्रक चालक को पीटते रहे।

कावड़ियों ने ट्रक में भी लगा दी आग
अपने साथियों के घायल होने से गुस्साए कांवड़ियों का ट्रक चालक के साथ मारपीट करने से दिल नहीं भरा तो उन्होंने ट्रक में भी आग लगा दी। कांवड़ियों ने एकजुट होकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया और पूरा ट्रक धूं-धूं करके जल गया।

घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में किया गया भर्ती
हादसे की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके साथ सभी घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हाथरस में पिछले दिनों हो गई थी ग्वालियर के 6 कांवड़ियों की मौत
4 दिन पहले ग्वालियर के 6 कांवड़ियों की मौत उत्तर प्रदेश के हाथरस में हो गई थी। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने 6 कांवड़ियों को बुरी तरह कुचल दिया था। इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्वालियर में ग्रामीणों ने हाइवे पर सभी शव रखकर चक्काजाम कर दिया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। अब एक बार फिर से मुरैना जिले में कांवड़ियों के साथ हादसे का मामला सामने आया है।

Comments
English summary
uncontrolled truck hit 3 kavadis, kavadis set the truck on fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X