Morena news: थानेदार पत्नी के साथ बैठकर प्रोफेसर पति कर रहे हैं थानेदारी
Morena में एक प्रोफेसर साहब अपनी थानेदार पत्नी के साथ महिला थाने में बैठकर लोगों की शिकायतें सुनते हैं। यह दावा एक वायरल वीडियो के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा के साथ उनके प्रोफ़ेसर पति कुलदीप मिश्रा थाने में बैठकर एक महिला की शिकायत सुनते नजर आ रहे हैं।
Recommended Video

लोगों की समस्याएं सुनते हुए का बनाया वीडियो
महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा और उनके प्रोफेसर पति कुलदीप मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो महिला थाने के केबिन का बताया गया है। यह वीडियो महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मोनिका मिश्रा एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और मुख्य कुर्सी पर उनके पति कुलदीप मिश्रा बैठे हुए हैं। खास बात यह है कि कुलदीप मिश्रा इस दौरान टेबल की दूसरी तरफ बैठी हुई एक परेशान महिला की शिकायत सुन रहे हैं।
चुपके से बनाया गया है वीडियो
थानेदार पत्नी चुपचाप बैठी हुई है और प्रोफ़ेसर पति थानेदार पत्नी के सरकारी काम में सहयोग करते हुए परेशान महिला की शिकायत सुन रहे हैं। इसका वीडियो थाने में ही मौजूद किसी शख्स ने चुपचाप बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है।
अधिकारियों ने कही मामले के जांच की बात
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है। इस मामले में मुरैना के एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है कि वे पहले यह पता लगाएंगे कि जो शख्स महिला थाना प्रभारी के बगल वाली कुर्सी पर बैठा है वह कौन है और किन परिस्थितियों में वह महिला थाना प्रभारी के बगल में बैठा हुआ है। एडिशनल एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें-Morena news: दिव्यांग छात्र पर फूटा शिक्षक का गुस्सा, छात्र को जमकर पीटा