Morena news: भट्टी पर तैयार हो रहा था मिलावटी मावा इतने में पहुंच गई फूड विभाग की टीम
Morena में फूड विभाग की टीम ने मिलावटी मावा की एक फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री मुरैना के जतावर गांव में संचालित हो रही थी। मुरैना कलेक्टर को इस फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद मुरैना कलेक्टर ने फैक्ट्री को पकड़ने के लिए फूड विभाग की टीम को मौके पर भेजा और फूड विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मिलावटी मावा बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ लिया।

Recommended Video
जतावर गांव में हो रहा था मिलावटी मावा बनाने का काम
मुरैना के जतावर गांव में मिलावटी मावा बनाने का कारोबार किया जा रहा था। इस बात की सूचना जब मुरैना कलेक्टर के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया और फूड विभाग को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर का निर्देश मिलते ही बुधवार को फूड विभाग की एक टीम जतावर गांव पहुंच गई।
फैक्ट्री पर पहुंचकर फूड विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सूचना के आधार पर फूड विभाग की टीम जतावर गांव में संचालित मावा फैक्ट्री पर भी पहुंच गई। यहां फूड विभाग की टीम ने देखा कि भट्टी पर मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था। इसके साथ ही मौके पर रिफाइंड ऑयल, केमिकल और मिलावटी मावा तैयार करने का सामान भी रखा हुआ था।
टीम ने सामान किया जब्त
फूड विभाग की टीम ने मौके पर से मिलावटी मावा को जब्त करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ रिफाइंड ऑयल, केमिकल को भी फूड विभाग की टीम ने जब्त किया है। फूड विभाग की टीम ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।
मिलावटी मावा के लिए बदनाम है चंबल इलाका
मिलावटी मावा के लिए चंबल इलाका बदनाम है। चंबल के भिंड और मुरैना जिले में बड़े पैमाने पर मिलावटी मावा तैयार किया जाता है और इस मावा को देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई भी किया जाता है। पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा समय-समय पर मिलावटी मावा पकड़ने की कार्रवाई भी की जाती रही है लेकिन मिलावटी मावा का ये कारोबार बंद नहीं हो रहा है।
कोशिश" title="ये भी पढ़ें-Morena news: बिजली कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, सुरक्षाकर्मी से बंदूक छीनने की कोशिश" />ये भी पढ़ें-Morena news: बिजली कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, सुरक्षाकर्मी से बंदूक छीनने की कोशिश