मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही सोनिया ने निभाया दोहरा फर्ज : गोद में 1 साल का बच्चा, कंधे पर कानून व्यवस्था की जिम्मदारी

Google Oneindia News

मुरादाबाद, 05 मई: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला सिपाही सोनिया वर्दी का फर्ज निभाते हुए चिलचिलाती धूप में भी अपने एक साल के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही हैं। महिला सिपाही अपने बच्चे को बैग के सहारे सीने से लगाए रहती हैं। महिला सिपाही के इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। सोनिया के बारे में पता चलने पर मुरादाबाद के एएसपी सागर जैन ने सोनिया को उनके नवजात बच्चे की सुरक्षा और उचित देखभाल के लिए उनकी इच्छानुसार थाना सिविल लाइन से वामा सारथी परियोजना के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में संचालित प्ले स्कूल में तैनात कर दिया है।

Recommended Video

UP: बच्चे को गोद में उठाकर Lady Constable निभा रही ड्यूटी का फर्ज | वनइंडिया हिंदी
तपती धूम में बच्चे को लिए ड्यूटी करती दिखीं सिपाही सोनियां

तपती धूम में बच्चे को लिए ड्यूटी करती दिखीं सिपाही सोनियां

महिला सिपाही सोनिया मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात थीं। 3 मई मंगलवार को शहर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकल रही थी। इस शोभायात्रा में महिला सिपाही सोनिया तपती धूप में ड्यूटी करती दिखीं। सोनिया अपने साथ अपने एक साल के बच्चे को भी लिए थीं। मां के साथ-साथ वर्दी का फर्ज निभा रही सोनिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं।

प्ले स्कूल में किया गया तैनात, बच्चे की देखभाल के साथ कर सकेंगी ड्यूटी

प्ले स्कूल में किया गया तैनात, बच्चे की देखभाल के साथ कर सकेंगी ड्यूटी


बुधवार को यह मामला जिले के पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद महिला सिपाही को उनकी इच्छा के मुताबिक वामा सारथी परियोजना के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में संचालित प्ले स्कूल में तैनात कर दिया गया। एएसपी सागर जैन ने बताया कि सोनिया को उनके नवजात बच्चे की सुरक्षा और उचित देखभाल के लिए उनकी इच्छा अनुसार थाना सिविल लाइन से वामा सारथी परियोजना के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में संचालित प्ले स्कूल में तैनात कर दिया है। वह अपने बच्चे की उचित सुरक्षा और देखभाल के साथ प्ले स्कूल में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के बच्चे को शिक्षा देकर अपनी ड्यूटी निभा सकेंगी।

ITBP में तैनात हैं सोनिया के पति

ITBP में तैनात हैं सोनिया के पति

महिला सिपाही ने बताया कि उनके पति आईटीबीपी में हैं और सास-ससुर नहीं हैं। वह यहां अकेले ही रहती हैं, इसलिए उन्हें अपने बच्चे को साथ में लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही हैं। हालांकि, उन्हें परेशानी तो बहुत होती है. महिला सिपाही का कहना है कि उन्हें अपने सहकर्मियों से भी सहयोग मिलता है.

'मेरे इकलौती बेटी को लव जिहाद के तहत फंसाया और शादी की', IAS ने गाजियाबाद के युवक पर लगाया आरोप, FIR दर्ज'मेरे इकलौती बेटी को लव जिहाद के तहत फंसाया और शादी की', IAS ने गाजियाबाद के युवक पर लगाया आरोप, FIR दर्ज

Comments
English summary
Moradabad constable Sonia discharges police duties carrying her one year old child
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X