मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस के वेष में आए आरोपियों ने बंदूक की नोक पर युवक को किया अगवा, 25 किलो सोने की मांगी फिरौती

Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में रविवार की रात दो बाइक से खाकी वर्दी पहनकर आए तीन युवकों ने असलहा सटाकर ठेकेदार का अपहरण कर मांडा की ओर ले गए। घंटे भर बाद अपहरणकर्ता ने अपह्रत युवक के मोबाइल से उसके पिता को फोन कर 25 किलो सोने की डिमांड की। पिता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के कहने पर पिता झोले में ईट- भरकर ले गया। अपहरणकर्ताओं को झोला मिलने के बाद जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें ईंट भरी पड़ी थी। इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने पिता की पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। घेराबंद के दौरान अपहरणकर्ता फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।

दो बाइक से वर्दी पहने तीन युवकों ने किया अपहरण

दो बाइक से वर्दी पहने तीन युवकों ने किया अपहरण

बजटा गांव निवासी श्रीकांत बिंद ठेकेदारी का काम करता है। वह रविवार की रात साढे़ नौ बजे चकिया चौराहे पर स्थित रामरक्षा बिंद के दुकान के पास खड़ा था। उनके साथ गांव के घनश्याम बिंद और जमील अंसारी भी खड़े थे। तभी दो बाइक से तीन लोग आए। इसमें एक बाइक पर अकेले बैठा युवक काले रंग का जैकेट और दूसरी बाइक पर सवार दोनों खाकी रंग का जैकेट पहने हुए थे। तीनों आरोपी हेलमेट लगाए हुए थे। लोगों को लगा कि वे पुलिसवाले हैं। बाइक सवारों ने तीनों से पूछा श्रीकांत कौन है। श्रीकांत ने जैसे ही अपना परिचय दिया वैसे ही बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छिनकर असलहा सटा दिया। असलहा निकलने पर बाकी लोग पीछे हट गए। बाइक सवार असलहे के नोक पर श्रीकांत का अपहरण कर मांडा की ओर ले गए।

फोन पर 25 किलो सोने की डिमांड

फोन पर 25 किलो सोने की डिमांड

घंटे भर बाद श्रीकांत के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता नंदलाल को फोन कर 25 किलो सोने की डिमांड करते हुए मांडा स्टेशन रोड मानपुर गांव ईट भट्ठे पर बुलाया। बताया कि मांडा नहर पकड़कर अकेले सोना लेकर आओ नहीं तो श्रीकांत को गोली मार देंगे। नंदलाल ने थाना प्रभारी मधूप सिंह को इस बात की सूचना दी। मधूप सिंह ने कहा कि वे झोला लेकर जाए। उनके पीछे ग्रामीण और पुलिस रहेगी। रात को एक बजे नंदलाल बाइक से एक युवक को साथ लेकर झोले के साथ वहां पहुंचे।

झोले में ईट मिला तो फायरिंग कर हुए फरार

झोले में ईट मिला तो फायरिंग कर हुए फरार

अपहराकर्ताओं ने धमकी देते हुए झोला चेक किया तो उसमें ईंट मिला। ईंट मिलने पर गुस्साए आरोपियों ने नंदलाल की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों ने पकड़ो-पकड़ो चिल्लाया तो अपहरणकर्ता फायरिंग करते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मांडा के मानपुर गांव में घेरेबंदी की है, पर अपह्रत श्रीकांत का कुछ पता नहीं चल सका है। अपहरणकर्ताओं ने श्रीकांत को कहीं और छिपा रखा है। दोबारा उनका फोन नहीं आया है। फिलहाल पुलिस फोन आने का इंतजार कर रही है।

सोने का हंडा मिलने से जुड़ा है पुराना राज

सोने का हंडा मिलने से जुड़ा है पुराना राज

ढाई वर्ष पूर्व जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव गांव में खेत में सोने से भरा पात्र मिलने को लेकर खूब हड़कंप मचा था। पुलिस ने भी इस मामले की छानबीन की पर कुछ दिनों बाद यह मामला दब गया। श्रीकांत और श्रीराम दो भाई हैं। इनकी बहन का विवाह गोगांव गांव में हुआ है। ढाई वर्ष पूर्व श्रीकांत की बहन खेत में शौच के लिए गई थी तो उसे जमीन में सोने से भरा हंडा मिला था। उसने अपने भाईयों को इस बात की सूचना दी। दोनों भाई वहां जाकर जमीन खोदकर हंडा ले आए थे। बहन भाईयों के घर हिस्सा मांगने गई तो उन लोगों ने उसे कुछ नहीं दिया। मामला पुलिस में जाने पर पुलिस दोनों भाईयों की छानबीन शुरू की तो दोनों फरार हो गए थे। बहन के घर वाले बार-बार श्रीकांत के घर आते थे। समय बीतने के बाद पुलिस शांत हुई और मामला दब गया। अपहरण में 25 किलो सोने की डिमांड होना उस पुराने घटना से कड़ी को जोड़ता दिख रहा है। पुलिस इस कड़ी को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- गाड़ियों पर डैड्स गिफ्ट लिखवाना पड़ा महंगा, लखनऊ पुलिस ने काटा चालानये भी पढ़ें:- गाड़ियों पर डैड्स गिफ्ट लिखवाना पड़ा महंगा, लखनऊ पुलिस ने काटा चालान

Comments
English summary
three people kidnapped a man for twenty five kg gold in mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X