मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राबर्टसगंज सीट पर मिर्जापुरियों में होगी भिड़ंत, तीनों पार्टी के प्रत्यााशी मिर्जापुर निवासी

Google Oneindia News

Mirzapur news, मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में तो पिछले कई लोकसभा चुनाव में जिले के बाहर से ही सांसद बनता आ रहा है, पर लगता है इस बार लोकसभा 2019 में कोई मिर्जापुरी सांसद बन जाएगा लेकिन वह मिर्जापुर सीट से नहीं बल्कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज सीट से चुना जाएगा। दरअसल राबर्टसगंज सीट से तीनों प्रमुख दल सपा-बसपा गठबंधन, कांग्रेस और भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) मिर्जापुरी के रहने वाले नेताओं को टिकट दिया है।

अपना दल(एस) ने पकौड़ी कोल को दिया टिकट

अपना दल(एस) ने पकौड़ी कोल को दिया टिकट

भाजपा के सहयोगी दल अपना दल(एस) ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर अपना दल(एस) के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पकौड़ी लाल कोल पुत्र स्व. जगुनू मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव के निवासी हैं। पकौड़ी लाल कोल ने 1994 के लोकसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा।

एक बार विधायक और सांसद रह चुके

एक बार विधायक और सांसद रह चुके

सबसे पहले 1994 में पकौड़ी लाल राबर्टसगंज से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। हार का दोबारा मुंह देखने के बाद पकौड़ी लाल ने बसपा का दामन थाम लिया और 2002 के विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर के छानबे से विधायक बने। 2004 के लोकसभा चुनाव में राबर्टसगंज की सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2009 में फिर से सपा के साथ चुनावी मैदान में राबर्टसगंज सीट से उतरे और संसद तक पहुंचे।

सपा-बसपा से भाईलाल कोल और कांग्रेस से...

सपा-बसपा से भाईलाल कोल और कांग्रेस से...

सपा बसपा गठबंधन ने पूर्व विधायक भाईलाल कोल को राबर्टगंज सीट से चुनाव में उतारा है। भाईलाल कोल मिर्जापुर के लालगंज के निवासी है। मिर्जापुर के छानबे विधानसभा से विधायक रह चुके है। 2017 में भी वे सपा के प्रत्याशी थे। कांग्रेस ने पूर्व विधायक भगौती चौधरी को टिकट दिया है। भगौती चौधरी भी पूर्व में मिर्जापुर के छानबे विधानसभा से विधायक रह चुके है। वे मिर्जापुर नगर के सबरी के निवासी है। तीनो प्रत्याशी मिर्जापुर के होने के कारण राबर्टसगंज सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। एक तरह से ये तय हो गया कि कोई मिर्जापुरी ही राबर्टसगंज सीट से सांसद बनेगा।

<strong>ये भी पढ़ें-संजय गांधी की बेटी होने का दावा कर चुकी हैं प्रिया सिंह, अब 'परदादा' नेहरू की सीट से लड़ेंगी चुनाव</strong>ये भी पढ़ें-संजय गांधी की बेटी होने का दावा कर चुकी हैं प्रिया सिंह, अब 'परदादा' नेहरू की सीट से लड़ेंगी चुनाव

Comments
English summary
three candidates from mirzapur will fight election from robertsganj seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X