मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनभद्र कांड: रात भर मनाते रहे अधिकारी, प्रियंका गांधी बोलीं- पीड़ितों से बिना मिले नहीं जाऊंगी

Google Oneindia News

मिर्जापुर। सोनभद्र जिले में हुए सामूहिक नरसंहार मामले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने पर अड़ी हुई हैं। उनका कहना है कि वह पीड़ित परिवारों से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी। बता दें कि शुक्रवार को मिर्जापुर पुलिस ने प्रियंका गांधी को वहां जाने से रोक दिया था और हिरासत में ले लिया था। फिलहाल प्रियंका गांधी चुनार गेस्टहाउस में रुकीं हुई है। इस दौरान देर रात तक अफसरों का मिर्जापुर गेस्ट हाउस आनाजाना लगा रहा। अधिकारी उन्हें मनाते रहे लेकिन प्रियंका गांधी ने भी साफ कर दिया कि वह नरसंहार पीड़ितों से मिले बिना वापस नहीं लौटेंगी।

ट्वीट कर बोला हमला

ट्वीट कर बोला हमला

मिर्जापुर के गेस्ट हाउस में धरने पर बैठी प्रिंयका ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रिंयका ने ट्वीट कर कहा कि, मैंने न कोई क़ानून तोड़ा है न कोई अपराध किया है। बल्कि सुबह से मैंने स्पष्ट किया था कि प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने आदिवासियों के गाँव जाने को तैयार हूँ या प्रशासन जिस तरीके से भी मुझे उनसे मिलाना चाहता है मैं तैयार हूं।

अधिकारियों ने की प्रियंका के साथ एक घंटे तक बैठक

उप्र सरकार ने ADG वाराणसी श्री बृज भूषण, वाराणसी कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल, कमिश्नर मीरजापुर, DIG मीरजापुर को मुझे ये कहने के लिए भेजा कि मैं यहाँ से पीड़ित परिवारों से मिले बग़ैर चली जाऊँ। सब एक घंटे से मेरे साथ बैठे हैं। न मुझे हिरासत में रखने का कोई आधार दिया है न कागज़ात दिए।

नहीं लूंगी जमानत, जेल में डालना है तो डाल दो

प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुझे पिछले 9 घंटे से गिरफ़्तार करके चुनार किले में रखा हुआ है। प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन के लिए जेल की सज़ा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे ऐसा उन्हें 'ऊपर से ऑर्डर है'। अगर सरकार पीड़ितों से मिलने के अपराध के लिए मुझे जेल में डालना चाहें तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ। मगर इसके बावजूद उप्र सरकार ने यह तमाशा किया हुआ है। जनता सब देख रही है।

उनसे मिलने का मेरा निर्णय अडिग है

प्रियंका गांधी ने कहा कि, मैं नरसंहार का दंश झेल रहे गरीब आदिवासियों से मिलने, उनकी व्यथा-कथा जानने आयी हूँ। जनता का सेवक होने के नाते यह मेरा धर्म है और नैतिक अधिकार भी। उनसे मिलने का मेरा निर्णय अडिग है। मैं इस संदर्भ में जमानत को अनैतिक मानती हूँ और इसे देने को तैयार नहीं हूँ। मेरी साफ माँग है कि मुझे पीड़ित आदिवासियों से मिलने दिया जाय। सरकार को जो उचित लगे वह करे।

'हम मोमबत्ती लेकर ही विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे'

'हम मोमबत्ती लेकर ही विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे'

प्रियंका गांधी मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में अभी रुकी हुई हैं। मिर्जापुर के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनार गेस्ट हाउस में प्रशासन बिजली में कटौती करना चाहता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन प्रियंका गांधी को परेशान करना चाहता है, जिससे वे जगह छोड़कर चली जाएं। लेकिन हम मोमबत्ती लेकर ही विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:- सोनभद्र नरसंहार: पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने प्रियंका गांधी से मिलने रोका, धरना जारीये भी पढ़ें:- सोनभद्र नरसंहार: पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने प्रियंका गांधी से मिलने रोका, धरना जारी

Comments
English summary
priyanka gandhi said I won't sonbhadra massacre victims move without meeting them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X