मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Akhilesh Yadav ने सुनी Mirzapur की बेटी की गुहार, Youtube से सीखा क्रिकेट, खेतों में करती थी प्रैक्टिस

Akhilesh Yadav Helped Cricketer : ज्योति यादव के पास पैसे न होने की वजह से डीएलसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने के बाद भी खेलने के लिए नहीं जा पा रही थी, जिसके बाद खिलाड़ी ने मदद को लेकर गुहार लगाई थी।

By Anant Dev Pandey
Google Oneindia News
Akhilesh Yadav helps cricketer jyoti yadav who learned cricket from youtube mirzapur up news

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के आही गांव की निवासी क्रिकेटर ज्योति यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने क्रिकेटर से मुलाकात करके आर्थिक सहायता दी है। ज्योति यादव के पास पैसे न होने की वजह से डीएलसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने के बाद भी खेलने के लिए नहीं जा पा रही थी, जिसके बाद खिलाड़ी ने मदद को लेकर गुहार लगाई थी।

सोशल मीडिया पर मदद को लेकर उठी थी मांग

सोशल मीडिया पर मदद को लेकर उठी थी मांग

मिर्ज़ापुर के आही गांव निवासी ज्योति यादव ने यूट्यूब पर देखकर क्रिकेट खेलना सीखा। आप जानकार हैरान रह जाएंगे कि यूट्यूब से देखकर वह अपने खेत में ही प्रैक्टिस किया करती थीं। ज्योति के पास खेलने के लिए टूटा हुआ बल्ला था। लेकिन परिस्थितियां जैसी भी हों, ज्योति का हौसला नही टूटा। लगातार कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद ज्योति का डीएलसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हो गया। मगर मुश्किलें अभी भी ख़त्म नहीं हुई थी क्योंकि उनके पास न तो क्रिकेट की किट थी और न ही अच्छा बैट। इसलिए ज्योति यादव ने सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगाई।

सपा सुप्रीमो अखलेश यादव ने की मदद

सपा सुप्रीमो अखलेश यादव ने की मदद

जिसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ज्योति की मदद के लिए आगे आए। अखिलेश यादव ने ज्योति यादव को आर्थिक सहायता के साथ साथ हर संभव मदद देने की भी बात कही। मझवां से प्रत्याशी रोहित शुक्ला लल्लू ने अखिलेश यादव से ज्योति यादव की मुलाकात कराई, जिसके बाद अखिलेश यादव ने ज्योति यादव की मदद की है। इसके बाद क्रिकेट किट से लेकर अन्य जरूरी सामान अधिकारियों द्वारा ज्योति यादव को उपलब्ध कराया गया।

Recommended Video

Ind vs SL: KL Rahul करना चाहते थे MS Dhoni की नकल, लेकिन बन के रह गए मजाक | वनइंडिया हिंदी
130 खिलाड़ियों में हुआ ज्योति का चयन

130 खिलाड़ियों में हुआ ज्योति का चयन

ज्योति यादव सबसे पहले प्रयागराज में क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए गई हुई थी। जिसके बाद ज्योति यादव ने दिल्ली की एक संस्था की तरफ से टूर्नामेंट खेला। इस दौरान ज्योति यादव का चयन 130 खिलाड़ियों में हो गया। वहीं गुरुवार को ज्योति यादव राजस्थान प्रतियोगिता में खेलने के लिए रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता में चयन होने के बाद वो आगे का सफर तय कर सकेगी।

धोती-कुर्ता में खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में की गई कॉमेंट्री, राजधानी में शुरू हुआ महर्षि कप : Bhopal Cricketधोती-कुर्ता में खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में की गई कॉमेंट्री, राजधानी में शुरू हुआ महर्षि कप : Bhopal Cricket

English summary
Akhilesh Yadav helps cricketer jyoti yadav who learned cricket from youtube mirzapur up news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X