Mirzapur: नकली सोना बेचकर खरीददार को लगा दिए चूना, 9 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mirzapur से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। मिर्जापुर जिले में नकली सोना बेचकर लोगों को ठगने वाले 9 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने एक माह पूर्व मिर्जापुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को नकली सोना बेच कर उसे 4 लाख रुपए ले लिए थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस द्वारा शनिवार को आवश्यक कार्रवाई की गई।

सोने की पहचान नहीं कर पाते थे आभूषण व्यवसाई
शनिवार को सायं काल इस घटना का खुलासा करते हुए मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पिछले माह मिर्ज़ापुर जिले के बरकछा पहाड़ी के समीप अमर दुबे नामक व्यक्ति को नकली सोना बेचकर गिरोह के लोगों द्वारा अमर दुबे से 4 लाख लिए गए थे। सोना खरीदने के बाद अमर दुबे द्वारा जब इसकी की जांच पड़ताल करवाई गई तो पता चला कि सोना नकली है। उसके बाद अमर दुबे के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। यह भी बताया गया कि गिरोह के लोगों द्वारा धातु पर सोने का गाढा पानी चढ़ा दिया जाता था जिसके चलते स्वर्ण व्यवसाई भी उक्त सोने को पहचान नहीं पाते थे।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करते थे ठगी
यह भी बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के साथ ही आसपास के अन्य जनपदों में भी नकली सोना बेचकर लोगों के साथ ठगा करते थे। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही मध्य प्रदेश में भी इनके द्वारा कई लोगों के साथ ठगी किए जाने की बात सामने आ रही है। यह भी बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए रामरक्षा, अशोक कुमार, जयशंकर, नीरज कुमार, कौशलेश कुमार, आलोक कुमार, अजीत कुमार, तहसीलदार बिंद, हरिओम बिंद आदि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है इसके अलावा इस गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
|
पकड़ने वाली पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मिर्जापुर जिले में इस गिरोह के लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। दर्ज किए गए मुकदमों के आधार पर ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कहां कहां और किन-किन लोगों से इनके द्वारा ठगी की गई है उसके बारे में भी पूछताछ किया जा रहा है। वहीं नकली सोना बेच कर ठगी करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को भी मिर्जापुर एसपी द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।
Mirzapur के इस ठग के आगे नटवरलाल भी फेल, 40 लाख की ठगी, 50 हजार का इनाम और पांच साल बाद पकड़ाया