मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कृष्ण की लीलास्थली वृन्दावन से Virat Kohli की वापसी, हेलिपैड के बाहर लग गया फैंस का तांता

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ धर्म नगरी वृंदावन में 2 दिन की धार्मिक यात्रा पूरी कर आज हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान फैंस कई घंटो तक हेलिपैड के बाहर इंतजार करते रहे।

Google Oneindia News
Virat Kohli returns from Vrindavan fans gather outside the helipad Mathura Up News

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ धर्म नगरी वृंदावन में 2 दिन की धार्मिक यात्रा पूरी कर आज हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि उनका यह दौरा बेहद ही गोपनीय था। विराट कोहली और अनुष्का दोनों की ही बाबा नीम करोली महाराज में काफी श्रद्धा है। जिसके चलते वह इस गोपनीय दौरे पर मथुरा में स्थित बाबा नीम करोली की समाधि स्थल के दर्शन करने आए थे। साथ ही अपनी 2 दिन की इस धार्मिक यात्रा के दौरान बेहद गोपनीय रूप से उन्होंने अनेकों मंदिरों में जाकर दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया वहीं कई आश्रमों में जाकर संतो से आध्यात्मिक चर्चा भी की।

अनेकों मंदिरों में किए दर्शन, सुने प्रवचन

अनेकों मंदिरों में किए दर्शन, सुने प्रवचन

अपनी 2 दिन की इस धार्मिक यात्रा के दौरान विराट और अनुष्का ने बेहद गोपनीय रूप से अनेकों मंदिरों में जाकर दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया। वहीं कई आश्रमों में जाकर संतो से आध्यात्मिक चर्चा भी की। बुधवार को विराट ने बाबा नीम करोली की समाधि स्थल के दर्शन किए। विराट और अनुष्का आश्रम में करीब एक घंटे तक रुके थे और बाबा नीम करोली का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने कुटिया में ध्यान भी लगाया था। उसके बाद विराट और अनुष्का मां आनंदमयी आश्रम रवाना हो गए थे। आनंदमयी आश्रम में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7 बजे विराट और अनुष्का सेवा कुंज में गए जहन उन्होंने श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के प्रवचन सुनने के बाद उन्हें अंग वस्त्र और माला भेंट की।
हेलीपैड के बाहर लग गई प्रशंसकों की भीड़
2 दिन वृंदावन प्रवास के बाद आज शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच विराट और अनुष्का काले रंग की कार में पानी गांव संपर्क मार्ग स्थित पवन हंस हेलीपेड पहुंचे। जहाँ इस बात की जानकारी लगते ही काफी संख्या में उनके प्रशंसक हेलीपैड की दीवार के पास दोनों की एक झलक पाने के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे। इस बीच विराट कोहली ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाई और हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

फैंस को लग गई थी भनक

फैंस को लग गई थी भनक

दरअसल, विराट और अनुष्का का यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया था। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला इसलिए भी किया गया, क्योंकि विराट जैसे क्रिकेट सितारे की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जिसके चलते बहुत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटने की संभावना थी। लेकिन बुधवार को यह बात मीडिया के द्वारा मथुरा के लोगों को लग गई। जिसके चलते आज जब वह अपने हेलीकाप्टर से दिल्ली जाने के लिए पवनहंस हेलीपैड पहुंचे तो हजारों की तादाद में उनके फैंस पहले से ही उनका दीदार करने के लिए खड़े थे। बताया जा रहा है कि यह फैंस कई घंटो तक विराट के आने का इंतजार हेलिपैड के बाहर करते रहे।

Recommended Video

Virat Kohli और Anushka Sharma पहुंचे वृंदावन, आश्रम में 1 घंटे तक लगाया ध्यान | वनइंडिया हिंदी *News
प्रशंसकों को नहीं करते निराश

प्रशंसकों को नहीं करते निराश

बता दें कि बुधवार को मथुरा पहुंचे विराट कोहली ने पुलिस सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने सिर्फ 1 उप निरीक्षक व एक चेतक ही अपने साथ रहने के लिए मंजूरी दी थी। पर अब चूंकि उनके वृन्दावन में होने की खबर आमजन को लग गई थी इसलिए हेलिपैड और आसपास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम मथुरा प्रशासन द्वारा करवाया गया। जहाँ विराट कोहली ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ ने फोटो भी खिंचवाई। गौरतलब है कि जिस दिन वह वृन्दावन पहुंचे थे, उस दिन भी कुछ युवा जो उनके प्रशंसक थे उनसे पास अपना क्रिकेट बैट लेकर ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए थे। तब भी विराट ने इन युवाओं को निराश नहीं किया था और सभी प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिया था।

Virat Kohli को होगी अब इस बात की टेंशन, इन प्लेयर्स से मिलेगा तगड़ा कंपटीशनVirat Kohli को होगी अब इस बात की टेंशन, इन प्लेयर्स से मिलेगा तगड़ा कंपटीशन

Comments
English summary
Virat Kohli returns from Vrindavan fans gather outside the helipad Mathura Up News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X