संजय राउत का ट्वीट- बातचीत के लिए दरवाजे खुले, गुलामी की बजाए स्वाभिमान के साथ करें फैसला
मुंबई, 23 जून: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा गुरुवार को भी जारी रहा, जहां शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ गुवाहाटी में डटे हुए हैं। इस बीच गुरुवार को दिन में कुछ विधायकों की घर वापसी की खबर आई, लेकिन शिंदे ने सभी का वीडियो जारी कर साफ कर दिया कि वो अभी भी मजबूत स्थिति में बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत लगातार बागी विधायकों से बातचीत के जरिए मसला हल करने की अपील कर रहे हैं।

संजय राउत ने मराठी में ट्वीट कर लिखा कि चर्चा से बाहर निकलने का रास्ता है, चर्चा हो सकती है, घर के दरवाजे खुले हैं। जंगल में क्यों भटकते हो? आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें! जय महाराष्ट्र! इससे पहले उन्होंने कहा था कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस मुद्दे पर चर्चा करें। अगर वो चाहते हैं कि हम एमवीए से अलग हो जाएं, तो इस पर विचार किया जा सकता है।
42 विधायक शिंदे के साथ?
वहीं गुरुवार को शिंदे गुट ने दावा किया कि उनके साथ विधायकों की संख्या अब 42 हो गई है। जिसमें से 35 शिवसेना के हैं, जबकि 7 निर्दलीय। हालांकि अभी एकनाथ शिंदे ने ये नहीं बताया कि अगर उद्धव ठाकरे की सरकार जाती है, तो वो बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं। फिलहाल सभी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें होटल के अंदर एकनाथ शिंदे सहित सभी बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे लगा रहे हैं। वहीं होटल के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिस वजह से वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।