महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Nagpur polls: BJP-RSS के गढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत, सत्ताधारी पार्टी को बड़ा झटका

Google Oneindia News

Nagpur Panchayat Samiti Elections 2022 महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है और भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पंचायत समिति के प्रमुखों और उपप्रमुकों के पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने यह कामयाबी हासिल की है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक भाजपा इस चुनाव में प्रमुख का एक भी पद नहीं जीत सकी है और उपप्रमुखों के तीन पदों पर ही अपने उम्मीदवारों को बिठा पायी है। इस चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे और उसी दिन परिणामों की घोषणा की गई।

Nagpur Panchayat Samiti polls:Big victory for Congress in BJP-Sangh stronghold, big success for allies

भाजपा-संघ के गढ़ में कांग्रेस को बड़ी जीत
नागपुर के पंचायत समिति के चुनावों में बड़ी हार भारतीय जनता पार्टी के लिए इसलिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह पार्टी का गढ़ रहा है और यहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भी मुख्यालय है। जबकि, नागपुर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी गढ़ है। आरएसएस बीजेपी का वैचारिक अगुवा संगठन है और राज्य में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की ही सरकार भी सत्ता में है।

कांग्रेस ने 13 में 9 प्रमुख के पद पर किया कब्जा
नागपुर जिले में पंचायत समिति चुनाव के बाद प्रमुकों के 13 में से 9 पद पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है और उपप्रमुखों के 13 में से 8 पद भी उसी के प्रत्याशियों के खाते में गए हैं। जिले के अधिकारियों के मुताबिक एनसीपी ने तीन प्रमुख पद अपने नाम किए हैं, जबकि उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना को भी एक प्रमुख पद मिला है।

शिंदे गुट की शिवसेना को भी झटका
कांग्रेस को जिन पंचायत समितियों में प्रमुख का पद हासिल हुआ है, वे हैं- साओनर, कमलेश्वर, परसेओनी, मोउड़ा, काम्पती, उमरेड, भीवापुर, कुही और नागपुर ग्रामीण। जबकि, एनसीपी को कातोल नारखेड़ और हिंगना में सफलता हाथ लगी है। जबकि, शिवसेना (उद्धव) को रामटेक में प्रमुख का पद मिला है। सूत्रों के मुताबिक रामटेक सीट पहले मुख्यमंत्री एकनात शिंदे की अगुवाई वाली बालासाहेबांची शिवसेना के कब्जे में थी।

बीजेपी कैडर का मनोबल टूटा- कांग्रेस
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस के ग्रामीण यूनिट के प्रमुख राजेंद्र मुलक ने कहा, 'पंचायत समिति के परिणामों ने बीजेपी कैडर का मनोबल कम कर दिया है, क्योंकि पार्टी को आरएसएस और वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले के घर की जमीन पर हार मिली है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'जीत और हार चलती रहती है, लेकिन वे जिस तरह से हारे हैं, उससे लगता है कि बीजेपी कैडर की जिले में पकड़ नहीं है।'

इसे भी पढ़ें- Global Hunger Index रिपोर्ट गैर-जिम्मेदाराना और शररातपूर्ण: RSS के संगठन ने कहा हो कार्रवाईइसे भी पढ़ें- Global Hunger Index रिपोर्ट गैर-जिम्मेदाराना और शररातपूर्ण: RSS के संगठन ने कहा हो कार्रवाई

सरपंच और ग्राम पंचायतों के सदस्यों के लिए भी रविवार को चुनाव हुए हैं और परिणाम सोमवार को घोषित किए जाएंगे। इसी तरह से जिला परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए चुनाव और वोटों की गिनती सोमवार को की जाएगी। (इनपुट-पीटीआई)

Comments
English summary
Nagpur Panchayat Samiti polls:In BJP-RAS stronghold, Congress captured 9 out of 13 posts of chairpersons. BJP was left empty handed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X