महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Maharashtra MLC Election: 10 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 2 बजे तक 275 वोट पड़े

Google Oneindia News

मुंबई, 20 जून: महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए आज (सोमवार, 20 जून) चुनाव हुआ। इन 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्यसभा चुनाव की तरह ये चुनाव भी दिलचस्प हो गया है। चुनावों में अन्य दलों शिवसेना और एनसीपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दूसरे और बीजेपी के पांच प्रत्याशियों में है। एमवीए के तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अपने दो-दो और बीजेपी ने अपने पांच प्रत्याशी खड़े किये हैं।

 Maharashtra Vidhan Parishad Election Results 2022 News In Hindi

मुंबई में राज्य विधानमंडल परिसर में सुबह नौ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे समाप्त होगी, जिसके कुछ घंटे बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। सोमवार को हो रहे चुनाव में 284 में से दोपहर 2 बजे तक कुल 275 विधायकों ने वोट डाले। सदन में कुल 25 निर्दलीय और छोटे दलों के सदस्य मौजूद हैं। पिछले कुछ दिनों में चार प्रमुख दलों ने चुनाव जीतने की अपनी रणनीति के तहत कई निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से संपर्क किया है।

सभी पार्टियों के दिग्गज नेता विधानभवन में मौजूद हैं। सीएम उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और बालासाहेब थोराट विधान भवन में पहुंच कर अपने विधायकों का दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इस बीच खबर मिली है कि रात 1 बजे शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को फोन कर अपने सरप्लस वोट कांग्रेस को देने की सूचना दी थी।

Agneepath Scheme: केंद्र पर बरसे पायलट, कहा- 'भाजपा ना तो किसी की सुनेगी और ना कुछ समझेगी'Agneepath Scheme: केंद्र पर बरसे पायलट, कहा- 'भाजपा ना तो किसी की सुनेगी और ना कुछ समझेगी'

विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला है। वहीं, इस साल की शुरुआत में भाजपा के एक नेता के निधन के कारण 10वीं सीट पर चुनाव कराया जा रहा है। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर, राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, प्रवीण दारेकर, प्रसाद लाड, मराठा नेता विनायक मेटे, पूर्व मंत्री सदाभाऊ खोट, सुरजीत सिंह ठाकुर और संजय दौंड का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Comments
English summary
Maharashtra Vidhan Parishad Election Results 2022 News In Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X