महाराष्ट्र: अस्पताल में खाने की खराब क्वालिटी देख मंत्री बच्चू कडू ने ठेकेदार को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
मुंबई। महाराष्ट्र की मकाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री बच्चू कडू ने अस्पताल में भोजन की क्वालिटी अच्छी ना होने की बात कहते हुए ठेकेदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों के बीच कडू ठेकेदार को मारते नजर आ रहे हैं। मामला अकोला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का है।

बच्चू कडू ने अकोला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का सोमवार को औचक निरीक्षण किया था। यहां मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लकर उन्होंने सवाल किया तो पता चला कि एक ठेकेदार यहां आपूर्ति करता है। इस पर ठेकेदार को बुलाकर उससे जवाब मांगा गया। कथित तौर पर ठेकेदार ने जवाब ठीक से नहीं दिया और मंत्री ने उसको थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो में भी कडू को ठेकेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मारते हुए देखा जा रहा है
कहा जा रहा है कि कडू ने रोगियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की जांच की थी। जिसमें उन्होंने देखा कि खाने की चीजों की गुणवत्ता काफी खराब थी। कडू ने ये भी कहा है कि उन्होंने जिला उप-मंडल अधिकारी को अस्पताल में अनाज के भंडार तथा खाद्य आपूर्ति से संबंधित मामले की जांच करने को कहा है।
Maharashtra Minister Bacchu Kadu slaps a employee in a government hospital ( Akola ) What ever may be the case, Is a minister allowed to slap anyone?
Power seems to have gone to the heads of some people pic.twitter.com/trIJHriJKn
— Sardar Lucky Singh 🇮🇳 (@iFearlessSingh) April 7, 2021
ओमप्रकाश बाबूराव कडू उर्फ बच्चू कडू अमरावती जिले के अचलपुर से विधायक हैं। इस सीट से वो कई बार विधायक रह चुके हैं और दंबग नेता की छवि रखते हैं। 2004 से वो लगातार इस सीट से विधायक हैं। मौजूदा शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में कुडू राज्यमंत्री हैं।
VIDEO: गलती से सीमा पार कर आए युवक को भारतीय सेना ने पाक को सौंपा, जाते हुए दिए कपड़े और मिठाई