महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऑटो वाले की बेटी ने मेहनत से बदली किस्मत, टॉप कंपनी में पाई जॉब, 41 लाख रुपए पैकेज

Google Oneindia News

मुंबई, 02 सितंबर: कहते है कि मेहनत करने वाली की कभी हार नहीं होती। यह हम इसलिए बता रहे हैं कि एक तरफ जहां देश के साथ-साथ पूरे विश्न में कोरोना काल के दौरान नौकरियों के साथ-साथ सैलरी में कटौती का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। पूरी दुनिया से बेरोजगारी की खबरें आम हो गई है। इन सब के बीच महाराष्ट्र के कोल्हापुर की अमृता करांडे को 41 लाख रुपए का टॉप कंपनी से बड़ा पैकेज मिला है।

Recommended Video

Auto Driver की बेटी को America की Top कंपनी में मिली Job, मिला 41 Lakh का पैकेज | वनइंडिया हिंदी
यूएस सॉफ्टवेयर दिग्गज Adobe से मिला ऑफर

यूएस सॉफ्टवेयर दिग्गज Adobe से मिला ऑफर

21 साल की अमृता कोल्हापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के चौथे ईयर में हैं। अमृता को अमेरिका की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक Adobe की ओर से प्री-प्लेसमेंट ऑफर लेटर दिया गया है। अमृता कंपनी के नोएडा ऑफिस में शामिल होंगी। कंपनी ने उनको सॉफ्टवेयर डिवलेपमेंट इंजीनियर के तौर पर हायर किया है।

पिता विजय कुमार एक ऑटो ड्राइवर

पिता विजय कुमार एक ऑटो ड्राइवर

अमृता एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार की लड़की है। उसके पिता विजय कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं और उसकी मां गृहिणी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को अमृता ने बताया कि उनके माता-पिता ने पढ़ाई को जारी रखने के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे खुशी है कि मैं उनकी मेहनत के बाद उन्हें कुछ खुशी दे पाई। अमृता ने बताया कि वो भारत में इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हैं।

41 लाख रुपए का सालाना पैकेज

केआईटी चेयरमैन सुनील कुलकर्णी ने बताया कि एडोब ( Adobe)द्वारा आयोजित कोडिंग कंपीटिशन में अमृता ने पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद अमृता को कंपनी ने ढाई महीने की इंटर्नशिप ऑफर की। इसके लिए कंपनी ने उन्हें 1 लाख रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप भी दी। उसके बाद कंपनी ने उन्हें सीधे तौर पर 41 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर दिया। सुनील कुलकर्णी के मुताबिक पश्चिमी महाराष्ट्र से यह अपनी तरह का अनूठा मामला है, जहां एक कॉलेज गर्ल को इतना बड़ा पैकेज मिला है।

अमृता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार

अमृता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार

वहीं उनके पिता विजय कुमार ने अपनी बेटी की सफलता पर कहा कि अमृता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। उसने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद साइंस ब्रांच से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। वह डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन फिर उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में रुचि दिखाते हुए केआईटी में एडमिशन ले लिया। अब उसकी पढ़ाई पूरा होने से पहले उसे जो ऑफर मिला है, उससे हम बहुत खुश हैं।

आने वाले समय में 10000 लोगों को जॉब देगी ये कंपनी, 16 हजार करोड़ के निवेश की तैयारीआने वाले समय में 10000 लोगों को जॉब देगी ये कंपनी, 16 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी

Comments
English summary
Kolhapur Auto driver daughter Amruta Karande US software Adobe 41 lakh annual pay package offered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X