मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: ग्वालियर में उल्‍टा लटककर युवक ने बोरवेल में गिरे बालक को 20 फीट गहराई से निकाला

Google Oneindia News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भितरवार विकासखंड के बामरोल गांव में स्थित एक खेत के बोरवैल में शुक्रवार की देर शाम एक डेढ़ वर्षीय बालक गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और रेसक्यू टीम जब बच्चे को निकालने की योजना बना रहे थे। तभी गांव में रहने वाला एक युवक मौके पर पहुंचा और आग्रह किया कि मुझे इस गड्ढे में जाने दो, मैं बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाऊंगा। अधिकारियों ने उसे सिर्फ एक मिनट के लिए अनुमति दी। इसके बाद युवक को रस्सी के सहारे उल्टा लटककर 20 फीट गहरे बोरवेल में उतारा गया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।

young man pulled the child out of 20 feet deep borewell

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार, भितरवार विकासखंड के बामरोल गांव में रहने वाली अवधेशी बाई शुक्रवार की शाम को पशुओं को खिलाने के लिए खेत से चारा काटने गई थी। इसके पीछे उसका डेढ़ वर्षीय भतीजा बॉबी भी चल रहा था। इसी बीच बॉबी खेत में बने बोरवैल में गिर गया। जब महिला ने पीछे मुड़कर देखा, तो वहां पर कोई भी नहीं दिखा। उसने इधर-उधर देखा लेकिन बच्चा नहीं दिखा। बाद में उसने बोर में झांककर देखा तो बच्चे के रोने की आवाज आई। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और वहां पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई।

पता चलते ही उसकी मां भारती भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले भितरवार एसडीओपी कार्यालय में सूचना दी। इसके तुरंत बाद एसडीएम अशोक सिंह चौहान, तहसीलदार गुलाब बघेल, थाना प्रभारी रत्नेश यादव मौके पर पहुंचे। बीएसएफ की टीम भी बुला ली गई। पुलिस, प्रशासन और बीएसएफ के अधिकारी योजना बना ही रहे थे कि तभी वहां गांव का एक युवक पहुंचा और बच्चे को निकालने की बात रखी। हालांकि शुरुआत में अधिकारियों ने उसे आदेश नहीं दिया, लेकिन उसकी योजना सुनने के बाद उसे आज्ञा दे दी। बस फिर क्या था रस्सी बांधकर युवक उल्टा बोरवेल में उतरा गया और करीब आधे घंटे के अंदर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लाया।

Comments
English summary
young man pulled the child out of 20 feet deep borewell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X