मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यहां 23 लाख में नीलाम हो गया सरपंच का पद

गुना में 23 लाख में नीलाम हो गया सरपंच का पद, ग्रामीणों ने सहमति से चुन लिया 23 लाख का निर्विरोध सरपंच

Google Oneindia News

गुना, 15 जून। गुना में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां की बमोरी तहसील की ग्राम पंचायत लालोनी में 23 लाख की बोली लगाकर सरपंच का पद हासिल कर लिया गया। बोली लगाने के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन एक उम्मीदवार ने 23 लाख में सरपंच का पद हासिल कर लिया।

sarpanch
पूर्व सरपंच ने बनाई नीलामी की योजना
लालोनी गॉव के पूर्व सरपंच हरगोविंद मीना ने सरपंच पद के लिए बोली लगवाने की योजना तैयार की। पूर्व सरपंच हरगोविंद मीना ने गांव के ग्रामीणों को इस बात के लिए तैयार कर लिया कि जो भी उम्मीदवार गॉव में मंदिर निर्माण और विकास कार्यों के लिए सबसे ज्यादा पैसा देगा, उसे ही निर्विरोध सरपंच बना दिया जाए।
सरपंच पद की नीलामी में दो प्रत्याशियों ने लगाई बोली
सरपंच की कुर्सी पाने के लिए 2 प्रत्याशी नीलामी में बोली लगाने सामने आए। प्रत्याशी कांतिबाई मीना और प्रत्याशी श्यामाबाई के बीच नीलामी की बोली लगवाई गई। इसके लिए बाकायदा पूरे गांव के ग्रामीण एक जगह जमा हुए और नीलामी शुरु की गई।
नीलामी मे कांतिबाई ने मार ली बाजी
ग्रामीणों के बीच पंचायत पद के लिए नीलामी शुरू हो गई। एक एक करके दोनों ही महिला प्रत्याशियों ने बोली लगाना शुरू कर दी। श्यामाबाई ने बोली की रकम 22 लाख पर पहुँचा दी। इसके बाद कांतिबाई ने 23 लाख की बोली लगा दी। श्यामाबाई 23 लाख की बोली से ज्यादा बोली नहीं लगा सकी। इस तरह नीलामी में कांतिबाई ने नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाकर सरपंच की कुर्सी जीत ली।
sarpanch
गॉव में 5 बीघा जमीन पर होना है मंदिर का निर्माण
गॉव में 5 बीघा जमीन पर मंदिर का निर्माण होना है। इसके साथ ही मंदिर की डेढ़ बीघा जमीन पर गौशाला का भी निर्माण किया जाना है। इसके अलावा गांव में सीसी रोड़ और पेयजल व्यवस्था भी करवानी है। इन सभी के लिए कांतिबाई ने पहले ही 23 लाख रुपय जमा कर दिए।
पंचायत में 13 महिला पंच भी चुनी गईं
इसी पंचायत ने 13 महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं। जिनमे 3 आदिवासी और 10 ओबीसी वर्ग की महिलाएं शामिल है। इस तरह लालोनी ग्राम पंचायत पिंक पंचायत की श्रेणी में आ गई है। सरकार की घोषणा के हिसाब से इस पंचायत को 15 लाख रुपय की राशि भी मिलेगी। इस राशि को मिलाकर मंदिर के लिए 38 लाख रुपय जमा हो जाएंगे।
Comments
English summary
the post of sarpanch was auctioned by bidding for 23 lakhs in a panchayat in guna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X