मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

युवक को लगा भूत! गाड़ी से उछलकर खंभे पर चढा, बिजली के तारों पर करने लगा स्टंट

Google Oneindia News

Electricity की 11 केवी अर्थात करंट की हाईटेंशन लाइन के तारों पर झूलता यह युवक मानसिक रुप से बीमार है। परिजन का दावा है कि उसे ऊपरी बाधा है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो परिजन का मानना है कि उसके शरीर में कोई भूत घुसा हुआ है, जिस कारण वह इस तरह की हरकतें करने लगता है। परिजन उसे पूजा-पाठ और झाड़फूंक कराने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर लेकर गए थे। रास्ते में लौटते समय दमोह जिले के बटियागढ़ इलाके में वह गाड़ी से कूंदकर खंभे पर चढ़ गया। उसने अपने कपड़े तक उतारकर फेंक दिए थे। बहरहाल गनीमत यह रही कि जब युवक बिजली के तारों पर चढ़, झूलकर करतब कर रहा था, उस समय बिजली की सप्लाई गुल थी, अन्यथा उसकी जान निकल जाती।

Recommended Video

युवक को लगा भूत! गाड़ी से उछलकर खंभे पर चढा, बिजली के तारों पर करने लगा स्टंट
हाईटेंशन लाइन पर युवक झूलकर स्टंट करने लगा

MP के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना इलाके के आंजनी टपरिया गांव के पास मंगलवार दोपहर रास्ते से गुजर रहे लोग सकते में आ गए। यहां एक युवक नग्न अवस्था में बिजली की हाईटेश्ंान लाइन के तारों पर झूल रहा था। वह तार पर आगे-पीछे झूलते हुए स्टंटबाज की तरह करबत दिखा रहा था। जरा सी चूक में वह जमीन पर गिर जाता और उनकी जान भी जा सकती थी। पास ही एक गाड़ी खड़ी थी, इसमें तारों पर झूलते युवक के भाई व अन्य परिजन हैरान-परेशान उसे नीचे उतारने के लिए जतन कर रहे थे।

हाईटेंशन लाइन पर युवक झूलकर स्टंट करने लगा

मानसिक बीमार है, झाड़फूंक भी करा रहे परिजन

मानसिक बीमार व बिजली के तारों पर जानजोखिम में डालने की हरकत करने वाले युवक के बड़े भाई ने बताया कि वह मेरा भाई है, उसका नाम हरनाथ सिंह है। हम लोग बरखेड़ागंज गांव के निवसी हैं। हरनाथ को कुछ ऊपरी बाधा है, वह पहले ठीक था, लेकिन अब पागलों जैसी हरकतें करने लगाता है। उसक इलाज करा रहे हैं। हम बागेश्वरधाम मंदिर में पूजा-पाठ व उतारा कराने गए थे। वहां से लौटते समय वह गाड़ी से कूद गया और खंभे पर चढ़कर तारों पर झूलने लगा।

Black Gold: खेतों में लहलहा रहा काला सोना, हल्दी बेचकर बने लखपतिBlack Gold: खेतों में लहलहा रहा काला सोना, हल्दी बेचकर बने लखपति

हाथ छूटा तो नीचे गिरा, घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया
मानसिक रोगी हरनाथ के भाई ने उसे नीचे उतारने के काफी प्रयास किए, लेकिन वह नहीं उतरा तो फिर डायल-100 को फोन लगा दिया। पुलिस आई तो वह भी मनाकर थक गई, लेकिन हरनाथ नीचे नहीं उतरा। इस बीच उसका हाथ छूटा और वह नीचे आ गिरा। उसे सिर व शरीर में गंभीर चोटें लगी, जिसे पुलिस ने डायल-100 से बटियागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

Comments
English summary
Stunt, high tension line, pillar, Damoh, Batiagarh, youth, mentally ill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X