मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Serial Killing: सागर में 72 घंटे में 3 चौकीदारों की हत्याएं, हाॅफ पेंट में घूम रहा साइको किलर

Google Oneindia News

सागर, 1 सितम्बर। मप्र में लंबे समय बाद सीरियल किलर का खौफ नजर आ रहा है। सागर जिला मुख्यालय पर एक सिरफिरे साइको सीरियल किलर की दहशत फैल गई है। न लूटपाट, न चोरी न डकैती, बावजूद इसके बीते तीन दिनों में अज्ञात साइको किलर ने 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को रात के अंधेरे में सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। वह सिर्फ रात में सोते हुए चौकीदारों को ही निशाना बना रहा है। सागर में एक ही पैटर्न पर चार हत्याएं हो चुकी हैं, सभी मृतक चौकीदार थे। आमजनता में जहां दहशत का माहौल बना है, वहीं पुलिस प्रशासन हैरान-परेशान है। छह टीमें अलग-अलग इलाकों में पतासाजी में जुटी हैं। संदिग्ध हत्यारे का स्कैच भी जारी किया गया है।

सागर में सीरियल किलर का खौफः

72 घंटे में तीन चौकीदारों को मौत की नींद सुला दिया
सागर में बीते 72 घंटे में तीन अलग-अलग इलाकों में रात के स्याह अंधेरे में तीन चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया गया है। सबसे पहले कैंट थाना इलाके के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर में बेदर्दी से हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका मोबाइल मौके गायब था। पुलिस मामले की गुत्थी समझ भी नहीं पाई थी कि ठीक दूसरी रात में सिविल लाइन थानाक्षेत्र के अधीन आॅर्ट एंड कामर्स काॅलेज के चौकीदार के सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध की पतासाजी में जुटी ही थी कि अगली रात भोपाल रोड पर रतौना इलाके में ठीक उसी पेटर्न पर निर्माणाधीन भवन के चौकीदार के सिर पर फावड़ा मार दिया गया। हालांकि इस दौरान तक वह गंभीर घायल था, आरोपी दौड़ लगाकर फरार हो गया। चैकीदार जैसे-तैसे पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा, वहां मौजूद कर्मचारियों ने 108 बुलवाकर उसे अस्पताल भेजा था, जहां से भोपाल रेफर किया गया था। यहां चंद घंटों बाद ही उसने दम तोड़ दिया। एक ही पेटर्न पर अब तक चार हत्याएं हो चुकी हैं। सभी चौकीदार थे, सभी के सिर कुचलकर हत्या की गई है।

सागर में सीरियल किलर का खौफः

कहीं भी लूटपाट नहीं करता, केवल सोते हुए चौकीदार पर ही निशाना
सीरियल किलिंग में एक समानता सामने आई है। इसमें अब तक चार हत्याएं हो चुकी हैं, इनमें कहीं भी लूटपाट नहीं की है। केवल भैंसा में वाहन रिपेयरिंग कारखाने के चैकीदार का मोबाइल गायब किया था, वह आॅर्ट एंड कामर्स वाले चौकीदार के शव के पास पड़ा मिला था और उसका मोबाइल गायब कर दिया था। रुपए-पैसे, अंगूठी या अन्य सामान सब जस का तस मिला था। हत्यारा कोई मानसिक विक्षिप्त होने की आशंका जताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में सफेट शर्ट और हाॅफ पेंट पहने दिखा
पुलिस शहर में लगातार हो रही सिक्योरिटी गार्ड की हत्याओं को लेकर परेशान हैं। पुलिस की गश्त और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इधर पुलिस ने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट पर रखा है। हत्याओं वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है। वह सफेद शर्ट और हाॅफ पेंट पहने नजर आ रहा था। पुलिस ने एक संदिग्ध का स्कैच भी जारी किया है। पुलिस ने इसमें संबंधित थानों की टीमें बनाकर सर्चिंग में लगाई हैं। पुलिस को सादी वर्दी में सारे शहर में तैनात किया गया है। हर पुलिसकर्मी की अलग भूमिका है। एक-एक संदिग्ध को स्कैन करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरा मुखबिर तंत्र हत्यारे का सुराग लगाने के लिए लगा दिया गया है।

Comments
English summary
Serial Killing: Killing of 3 watchmen in Sagar in 72 hours, Psycho killer walking in half paint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X