मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कनकद्दर वाटरफाॅल में मौत की सेल्फी, जरा सी लापरवाही से हुआ जिंदगी का दी एंड

Google Oneindia News

सागर, 19 अगस्त। मप्र-यूपी की सीमा पर मालथौन के पास बने प्राकृतिक और भव्य जलप्रपात में असुरक्षित व लापरवाही से लोग जान गंवा रहे हैं। बीते रोज यहां जलप्रपात के ऊपर से गिरते फाॅल की सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से एक किशोर की जान चली गई। सेल्फी के फेर में उसका पैर फिसला और वह पानी के साथ सीधा नीचे पानी में डूबी चट्टानों पर गिरा और जान निकल गई। वह चट्टानों ही जाकर फंस गया था, जिसे 24 घंटे बाद निकाला जा सका। यहां मप्र और उप्र की पुलिस व मालथौन के सीएमओ भी पहुंचे थे।

जलप्रपात पर ऊपर से गिरते पानी के साथ सेल्फी लेने में गई जान

मानसून सीजन में घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों से मनोहारी और आकर्षक जलप्रपात बरबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अधिकांश जगह सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। ऐसा ही जिले में मालथौन से करीब 8 किलोमीटर अंदर कनकद्दर जलप्रपात के यहां हालात है। बीते रोज यहां दोस्तों के साथ नहाने आए यूपी के मड़ावरा निवासी 17 साल के सोमिल पिता देवचंद जैन किशोर की जान चली गई। वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ यहां आया था।

कनकद्दर वाटरफाॅल में मौत की सेल्फी

60 फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय फिसला पैर
मस्ती के आलम में सोमिल जलप्रपात के ऊपर पहुंच गया था। करीब 60 फीट की ऊंचाई से गिरते जलप्रपात के साथ मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, इस दौरान चट्टान पर से उसका पैर फिसला और बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह ऊपर से सीधे जलप्रपात के साथ नीचे पानी में गिरा जहां अंदर चट्टानों पर सिर टकराने से उसका दम निकल गया। वह पानी से बाहर ही नहीं आया। दोस्तों ने तलाशने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल सका।

कनकद्दर वाटरफाॅल में मौत की सेल्फी

एमपी-यूपी की पुलिस पहुंची, गोताखोरों को बुलाया
घटना की सूचना मिलने के बाद मप्र और यूपी के सीमावर्ती थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। काफी प्रयास के बाद भी सोमिल का शव नहीं मिल सका। इधर प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मालथौन नगर पालिका सीएमओ को संजय समुद्रे को गोताखोर लेकर कनकद्दर भेजा था। वहां किशोर को तलाशने का अभियान शुरु किया गया था। घटना के करीब 24 घंटे बाद सोमिल का शव चट्टानों के नीचे बनी खाइयों में फंसा मिल गया। मौके पर ललितपुर जिले के पाली एसडीएम संतोष उपाध्याय, नारहट थाना प्रभारी सुधाकर सिंह, मालथौन थाना पुलिस, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य लोग थे। मामले में यूपी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Comments
English summary
People are losing their lives due to unsafe and careless nature in the natural and magnificent waterfall near Malthon on the border of MP-UP. A teenager lost his life due to slipping while taking a selfie of a fall falling from the top of the waterfall. Her foot slipped in the turn of the selfie and she fell directly on the rocks submerged in the water below and lost her life. He was trapped by going to the rocks, which could be pulled out after 24 hours. The police of MP and UP and the CMO of Malthaun had also reached here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X