मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: यूपी के किन्नरों से MP के किन्नरों को जान का खतरा! पुलिस से मदद मांगने पहुंचे किन्नर

Google Oneindia News

सागर, 17 अगस्त। बुंदेलखंड में मप्र और यूपी के सटे इलाकों में किन्नरों में आपसी संघर्ष और वर्चस्व की लड़ाई देखने में आ रही हैं। बीते दिनों एक हत्या के केस में आरोपी बने यूपी के बुंदेलखंड इलाके मऊरानीपुर इलाके के किन्नर का मप्र के बुंदेलखंड के इलाके छतरपुर-टीकमगढ़ इलाके में हस्तक्षेप बढ़ने की शिकायतें सामने आ रही हैं। अपना इलाका छोड़ दूसरे जिलों के इलाकों पर कब्जा जमाने की फिराक में इस किन्नर की पुलिस में शिकायत की गई है। छतरपुर जिले के नौगंाव, हरपालपुर के किन्नर समुदाय ने खुद को जान का खतरा बताते हुए यूपी के आपराधिक प्रवृत्ति के किन्नर की पुलिस में शिकायत की है।

हरपालपुर के किन्नर शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे

जानकारी अनुसार छतरपुर की किन्नर गुरु नीतू किन्नर ने आरोप लगाया है कि पूर्व में हुए नौगांव के एक हत्याकांड के मामले में 302 का मुख्य आरोपी रामेश्वर उर्फ लाल गुड़िया किन्नर उन्हें और उनके चेले हरपालपुर के जूली किन्नर को जान से मारने की धमकी दें रहा और उनके अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में जारी कर रहा। इस आशय की लिखित शिकायत पुलिस में की गई है।

किन्नरों को जान का खतरा, पुलिस से मदद मांगने पहुंचे

आरोप:हरपालपुर इलाके में कब्जा करना चाहता है
नीतू का आरोप है कि रमेश उर्फ लाल गुड़िया उत्तर प्रदेश के अपराधी किस्म के साथियों के साथ मिलकर उनके इलाके पर कब्जा जमाना चाहता है। वहीं हरपालपुर में रहने वाली जूली किन्नर को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, वह जबरन हमारे हरपालपुर इलाके में कब्जा करना चाहता है। नीतू का आरोप ही कि यूपी के मऊरानीपुर के किन्नर ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी है, जिसके चलते उसे जान का खतरा है। यदि उन्हें कुछ होता है तो रामेश्वर उर्फ गुड़िया किन्नर ही दोषी माना जाए।

हमारे जिले छतरपुर में वह कोई कार्यक्रम न करें
किन्नर गुरु नीतू का कहना है कि वह अपने मऊरानीपुर क्षेत्र में कार्यक्रम करें हमें कोई भी एतराज नहीं है, लेकिन हमारे जिले छतरपुर में वह कोई कार्यक्रम न करें अगर वह कार्यक्रम करेंगे तो विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी। नीतू की मानें तो अब इन्हीं सब मसलों को लेकर छतरपुर जिले का किन्नर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी करेंगे।

English summary
MP: The eunuchs of UP threaten their lives, the eunuchs reached to seek help from the police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X