मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीर्थ दर्शनः जीवन में सरकारी खर्चे पर एक बार ही जा सकेंगे, दोबारा में आवेदन निरस्त होगा

Google Oneindia News

सागर, 18 सितंबर। बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ दर्शन कराने के लिए मप्र में सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालन कर रही है। कोविड काल के बाद इसे दोबारा प्रारंभ किया गया है। इसमें विशेष ट्रेन से लोगों को तीर्थ दर्शन कराए जाने की सुविधा दी जाती है। लोग कई तीर्थ हो आए हैं। सरकार ने योजना में कुछ बदलाव करते हुए निर्णय लिया है कि एक व्यक्ति को जीवन में अब केवल एक बार ही योजना के तहत तीर्थ दर्शन करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें यात्रा करने वालों की समग्र आईडी, आधार कार्ड सहित अन्य डाटा फीड रहेगा, इसमें यदि दोबारा आवेदन किया जाएगा तो वह निरस्त हो जाएगा।

जीवन में दोबारा नहीं मिलेगा तीर्थ दर्शन योजना का लाभ

जीवन में दोबारा नहीं मिलेगा तीर्थ दर्शन योजना का लाभ

मप्र सरकार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बुजुर्ग व्यक्ति या सीनियर सिटीजन व उसके अटेंडर को जीवन में एक बार ही तीर्थ दर्शन योजना पर जाने की सुविधा मिल सकेगी। लेकिन अभी तक ऐसा कोई रिकाॅर्ड नहीं रखा जाता कि कौन व्यक्ति पूर्व में योजना का लाभ ले चुका है या नहीं। कई लोग तो योजना के तहत साल में दो-दो दफा तक अलग-अलग तीर्थों के दर्शन करके लौटे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब प्रत्येक तीर्थ दर्शन यात्री का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि वह योजना का बार-बार या दोबारा लाभ न ले सके।

पोर्टल तैयार कराया है, इसमें यात्री का पूरा डाटा रहेगा

पोर्टल तैयार कराया है, इसमें यात्री का पूरा डाटा रहेगा

मप्र सरकार के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय ने एक पोर्टल तैयार कराया है। जल्द ही इसके प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लागू होने के बाद जिला स्तर व तहसील स्तर पर आवेदन करने वालों को इसी पोर्टल के माध्यम से तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। आधार कार्ड, फोटो, समग्र आईडी इसी पर अपलोड करना होगी। इसमें जैसे ही उसका चयन योजना के लिए होगा, उसके बाद इस नाम को डाटा रिकाॅर्ड में रख लिया जाएगा।

दोबारा आवेदन करने पर रेड कलर में नाम दिखने लगेगा

दोबारा आवेदन करने पर रेड कलर में नाम दिखने लगेगा

तीर्थ दर्शन पोर्टल पर यदि कोई व्यक्ति जो पोर्टल प्रारंभ होने के बाद और तीर्थ दर्शन पर जाने के बाद यदि भविष्य में दोबारा आवेदन करेगा तो जैसे ही वह आधार कार्ड और समग्र आईडी की डिटेल सबमिट करेगा उसका नाम सूची में लाल रंग से आने लगेगा। इसके बाद पोर्टल स्वतः उस नाम को रिजेक्ट लिस्ट में डाल देगा। जब-जब आवेदन किया जाएगा, तब-तब स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति जीवन में एक बार ही इस योजना का लाभ ले पाएगा।

जहां चुनाव है, वहां के लोग नहीं जा पाएंगे तीर्थों के दर्शन करने

जहां चुनाव है, वहां के लोग नहीं जा पाएंगे तीर्थों के दर्शन करने

आगामी दिनों में तीर्थदर्शन के लिए योजना के तहत स्पेशल ट्रेन जाने वाली है। इसके लिए आवेदन की स्क्रूटनी और यात्रियों की फाइनल तैयार करने की तैयारी चल रही है। सागर जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसमें जिले में खुरई, गढ़ाकोटा और कर्रापुर में निकाय चुनाव आयोजित हो रहे हैं। इसलिए यहां के लोगों को तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर इनके फार्म की स्क्रूटनी चल रही है। इनके फार्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। सागर जिले से कुल 395 फार्म आए हैं। ट्रेन में 325 यात्रियों को तीर्थ पर भेजा जाएगा।

अयोध्या, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा पाएंगे

अयोध्या, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा पाएंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस महीने के आखिर में ट्रेन अयोध्या और काशी विश्वनाथ तीर्थ के दर्शन करने जाएंगे। इसमें सीनिरयर सिटीजन और उनके अटेंडर को मिलाकर कुल 325 लोगों को सुविधा दी जाएगी। इसमें चयनित यात्रियों के साथ में जितने ज्यादा अटेंडर होंगे नीचे से सूची में से यात्रियों के नाम काट दिए जाएंगें। इधर योजना की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कार्यालय में यह प्रक्रिया चल रही है। ट्रेन 26 सितंबर को रवाना होगी।

MP: मंत्री के पत्र से हड़कंपः पन्ना के स्कूलों में 6 महीने से नहीं बंट रहा मिड-डे मील! MP: मंत्री के पत्र से हड़कंपः पन्ना के स्कूलों में 6 महीने से नहीं बंट रहा मिड-डे मील!

Comments
English summary
MP, Sagar, pilgrimage, new portal, one time journey, again, application, canceled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X