मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: सीएम की माॅर्निंग क्लास में अधिकारियों को फटकार, राजस्व मंत्री का चेहरा स्क्रीन से गायब!

Google Oneindia News

सागर, 23 सितंबर। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह माॅर्निंग क्लास लगाना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को सागर जिले का नंबर था। सीएम सुबह 7 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तमाम विभागों की योजनाओं की प्रोग्रेस पर बात कर रहे थे। सीएम के आफिसियल ट्विटर हैंडिल अकाउंट से जो तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए हैं, उसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत नहीं दिख रहे हैं। चर्चाएं हैं कि उन्हें तकनीकि रुप से अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी, इस कारण वे नहीं जुड़ पाए। इधर सोशल मीडिया पर मंत्री राजपूत अधिकारियों की लापरवाही के कारण बायकाट करने की चर्चाएं भी रहीं। हालांकि उनकी मीडिया सेल द्वारा कहा गया कि वे जुड़े हुए थे, तकनीकि परेशानी के कारण उनका चेहरा नहीं दिखा। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीडब्ल्युडी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया, विधायक शैलेंद्र जैन, संभाग कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी, निगम कमिश्नर, स्मार्ट सिटी सीईओ से लेकर तमाम अधिकारी मौजूद थे।

सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना ग्रामीण में शिकायतें आ रही हैं। इसकी जांच वगैरह करते हो कि नहीं?

सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना ग्रामीण में शिकायतें आ रही हैं। इसकी जांच वगैरह करते हो कि नहीं?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की समीक्षा बैठक के दौरान एक-एक विभाग की योजनाओं, जिले में चल रहे निर्माण कार्याें को लेकर बारीकि से जानकारी ली। कई विभागों को फटकार भी लगाई हैं। सीएम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना ग्रामीण में शिकायतें आ रही हैं। इसकी जांच वगैरह करते हो कि नहीं। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायक जिसने गड़बड़ी की है, उसकी सेवा समाप्त करो, जेल भेजो। जिन हितग्राहियों की राशि दूसरे के खातों में पहुंच गई है, उन्हें राशि वापस दिलाने के लिए क्या कार्रवाई कर रहे हो। एक-एक शिकायत की जांच करो, अतिरिक्त सावधानी की जरुरत है। मामले में नगर निगम से लेकर तमाम जिलों के अधिकारियों से उन्होंने पीएम आवास योजना, स्वच्छता मिशन के कार्यों को लेकर जानकारी लेकर निर्देश दिए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी रखी।

कमिश्नर से पूछा नलजल योजनाओं को लेकर आपका क्या ऑब्जर्वेशन है?

कमिश्नर से पूछा नलजल योजनाओं को लेकर आपका क्या ऑब्जर्वेशन है?


सीएम ने जलजीवन मिशन और नलजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान संभाग कमिश्नर से पूछा कि उनका क्या ऑब्जर्वेशन है। काम का प्रतिशत कम क्यों है। समूह पेयजल योजना की गुणवत्ता देखी क्या? जो सड़क खोदते हैं, वे समय पर रीस्टोर हो रहे हैं या नहीं? जहां समूह जल योजना का काम चल रहा है, वह समय पर चल रहा या लेट है? मामले में मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में विगत माह से कार्यों में प्रगति आई है। इसके बाद सीएम ने पीएचई के अधिकारियों से पूछा कि बताएं एकल जल योजनाओं में शिकायत क्यों आ रही हैं। अधिकांश अधिकारी सीएम के सवालों पर स्पष्टीकरण देते नजर आए। पीएम आवास शहरी को लेकर जानकारी दी गई कि 11 हजार 800 में से 9 हजार 663 को राशि दे दी गई है। 5504 आवास पूर्ण हो गए हैं। सीएम ने पूछा पुराने मकान कितने लंबित हैं? समय पर पूरा करो।

सीएम ने पीएचई, बिजली विभाग के अधिकारी से जताई असंतुष्टि, लगाई क्लास

सीएम ने पीएचई, बिजली विभाग के अधिकारी से जताई असंतुष्टि, लगाई क्लास

सीएम शिवराज सिंह ने सागर जिले में बार-बार गुल हो रही बिजली की समस्या को लेकर कहा कि मेरे पास बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायतें हैं, वोल्टेज कम हो रहा है, आप क्या कर रहे हो? इस पर चीफ इंजीनियर ने बताया कि बारिश के चलते परेशानी बढ़ी है। आंधी-तूफान के चलते भी दिक्कत आई हैं। इस पर सीएम बोले कि अगर आप पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैं और शिकायतें हैं तो व्यवस्था में खामी हैं। जले ट्रांसफाॅर्मर कितने दिन में बदल रहे है, बिजली में हम 24 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रहे हैं। संतुष्टि न हो जनता को तो क्या फायदा। सीएम ने कहा सीएम हेल्पलाइन में सागर जिला 12 वेंद नंबर है है, बी-ग्रेड में है। संतुष्टि का स्तर बढ़ाएं। उन्होंने लंपी वायरस को लेकर सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कुल मिलाकर जल जीवन मिशन, सीएम हेल्पलाइन, बिजली आपूर्ति के संबंध में नाराजगी जताई है।

 लंपी वायरस: Sagar में कंट्रोल रुम बनाया, संक्रमित गाय से एक किलोमीटर तक होगा वैक्सीनेशन लंपी वायरस: Sagar में कंट्रोल रुम बनाया, संक्रमित गाय से एक किलोमीटर तक होगा वैक्सीनेशन

Comments
English summary
MP CM Shivraj Singh Chouhan has come into action mode these days. On Friday, at 7 in the morning, he started morning class of Sagar district. It was a special thing that the Revenue and Transport Minister remained missing from the screen from the Scindia camp. While ministers Bhupendra Singh, Gopal Bhargava, in-charge minister Arvind Bhadauria, MLA Shailendra Jain were online from their homes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X