मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दतिया में चौक नाली दुरुस्त कर रहा था पिता, बेटे ने ले ली जान

दतिया के छिकाउ गांव में एक पिता पर उसके ही बेटे ने लाठी से हमला कर दिया

Google Oneindia News

दतिया, 18 सितम्बर। दतिया में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता के सिर में लाठी मारकर उनकी जान ले ली। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घर की चौक नाली को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा था। यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता की जान लेली।

छिकाऊ गांव में हुआ घटनाक्रम

छिकाऊ गांव में हुआ घटनाक्रम

छिकाऊ गांव में रहने वाले रतन कुशवाहा कुशवाहा के लिए उनका बेटा ही उनका काल साबित हुआ। रतन कुशवाहा के तीन बेटे एक ही स्थान पर घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन तीनों बेटों के घरों के बीच दीवार खड़ी हुई है। रतन कुशवाहा का अपने मझले बेटे से विवाद हो गया। जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ।

चौक नाली दुरुस्त कर रहे थे रतन सिंह कुशवाह

चौक नाली दुरुस्त कर रहे थे रतन सिंह कुशवाह

तीनों बेटों के घर से जो नाली निकलती है वह चौक हो गई थी। रतन कुशवाहा ने इसी नाली को दुरुस्त करने का प्रयास किया। रतन एक पाइप ले आए और नाली में पाइप डालने लगे। यह देखकर उनके बीच वाला बेटा अजय कुशवाह वहां पर आ गया और पिता के साथ विवाद करने लगा। नाली में पाइप लगाए जाने को लेकर अजय ने विवाद करना शुरू किया था।

बात बढ़ने पर प्रताप के सिर में मार दी लाठी

बात बढ़ने पर प्रताप के सिर में मार दी लाठी

रतन और उसके बेटे अजय के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि बेटे अजय ने अपना आपा खो दिया और बेटा घर के अंदर से लाठी निकाल लाया। अजय ने तैश में आकर पिता रतन के सिर पर लाठी दे मारी जिससे रतन लहूलुहान हो गया।

उपचार के दौरान रतन ने तोड़ दिया दम

उपचार के दौरान रतन ने तोड़ दिया दम

लहूलुहान हालत में रतन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान रतन की मौत हो गई। इस मामले में धीरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

English summary
a son attacked his father in datia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X