भिंड में कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू हुआ डिप्लोमा कोर्स, किसानों को हर रविवार मिलेगी ट्रेनिंग
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कृषि विज्ञान केंद्र लहार में आदान विक्रेताओं का डिप्लोमा कोर्स शुरू हो चुका है। शनिवार को इसके शुभारंभ के मौके पर डॉक्टर एसएन उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीएस कंसाना, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अवधेश सिंह, उप संचालक कृषि एसपी शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि लाइसेंस धारी कृषि आदान विक्रेताओं के पहले बैच का चयन जिले के विभिन्न विकासखंड गोहद, मेहगांव, अटेर, भिंड, रौन एवं लहार से कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किया गया है, जिसकी स्वीकृति सीएट भोपाल एवं मैनेज हैदराबाद से दी गई है।
यह कोर्स एक वर्ष तक प्रत्येक रविवार को चलाया जाएगा। प्रशिक्षण में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय से आमंत्रित किया जाएगा। दूसरे बैच का प्रशिक्षण अगले वर्ष प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉक्टर. एस एन. उपाध्याय ने अपने व्याख्यान में कीटों की पहचान, उनसे संबंधित कीटनाशकों, उनकी मात्रा एवं उपयोग के उचित समय की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी। साथ ही उन्होंने समन्वित कीट नियंत्रण के उपयोग एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला।