मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

500 रुपए निकालने गया तो खाते में 99 अरब जान उड़े होश

नोट बंदी के इस दौर में जहां लोग लाइन में लग कर पैसे निकाल रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर हो रहे हैं।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 500 और 1,000 के नोट अवैध घोषित किए जाने से बाद से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें किसी मजदूर या आम आदमी के खाते में लाखों, करोड़ों रुपए ट्रांसफर हो जा रहे हैं।

मौजूदा मामला मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के खेड़ी का है जहां मजदूरी कर परिवार का खर्च उठाने वाले अंबाराम के खाते में माइनस 99 अरब रुपए आ गए।

rupees

नोटबंदी पर मचे घमासान के बीच राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदीनोटबंदी पर मचे घमासान के बीच राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी

ऐसे हुई जानकारी

उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वो खेड़ी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की नागझिरी शाखा में अपनी बेटी ममता की फीस के लिए पैसा निकालने पहुंचा।

वहां बैंक अधिकारियों ने अंबाराम को जानकारी दी कि उनके खाते में माइनस 99 अरब रुपए डेबिट चल रहे हैं। उनका खाता सीज कर दिया गया है। यह जान कर अंबाराम के पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसने यह बात अपने जानने वालों को बताई, जिन्होंने सलाह दी कि वो एटीएम जाकर खाते का बैलेंस चेक करें।

इसके बाद अंबाराम वेदनगर स्थित एटीएम गए और वहां बैलेंस चेक किया तो पता चला कि माइनस 99 अरब रुपए खाते में हैं।

अरविंद केजरीवाल ने दिया भगवंत मान का साथ तो सोशल मीडिया पर हुई जगहंसाई, देखिएअरविंद केजरीवाल ने दिया भगवंत मान का साथ तो सोशल मीडिया पर हुई जगहंसाई, देखिए

गए थे 500 रुपए निकालने

बकौल अंबाराम उनके खाते मं 1500 रुपए हैं और उसमें से वो 500 रुपए निकालने गया था। लेकिन खाता सीज हो जाने के कारण वो रुपए नहीं निकाल पाए और अब फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है।

अंबाराम का कहना है कि मेरे खाते में माइनस 99 अरब रुपए डेबिट कैसे आ रहा है, इस बारे में मैं कुछ नहीं जानता।

बता दें कि 8 नवंबर की आधी रात के बाद से यानी 9 नवंबर से मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया है। अब यह नोट सिर्फ कागज के टुकड़े भर रह गए हैं।

अब पता चला, मोदी ने तय समय से 9 दिन पहले क्यों की नोटबंदीअब पता चला, मोदी ने तय समय से 9 दिन पहले क्यों की नोटबंदी

इनके बदले सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं, जिन्हें किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर बदला जा सकता है।

हालांकि लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप, दूध बूथ, अस्पताल, रेलवे बुकिंग काउंटर, हवाई टिकट काउंटर और बस स्टेशन जैसे स्थानों पर 24 नवंबर की आधी रात तक 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट चलाए जाने का आदेश दे दिया है।

आए हैं नए आदेश

वहीं 17 नवंबर को नए आदेश में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने अब हर रोज 4500 रुपए को पुराने नोट से बदलने की सीमा को सरकार ने घटा दिया है।

वित्त मंत्री जेटली ने गृहणियों को दी एक नेक सलाहवित्त मंत्री जेटली ने गृहणियों को दी एक नेक सलाह

अब सिर्फ 2000 रुपए एक बार में पुरानी नोट से बदला जा सकता है। ऐसा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पैसा पहुंचे इसलिए किया गया है।

Comments
English summary
Currency Ban: 99 billion rupee came in account of man from Ujjain, madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X