मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस अफसर ने अपने 3 साल के बच्चे को 20 दिन से गोद में नहीं लिया, यूं निभा रहीं लॉकडाउन में फर्ज

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में दतिया कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है। ऐसा होने के पीछे यहां के पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों का लगातार सजग रहना है। यहां कई अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें आप कोरोना वॉरियर्स कह सकते हैं। इन्हीं में एक दतिया के बड़ौनी थाना की प्रभारी भूमिका दुबे भी हैं। भूमिका दुबे ऐसी महिला पुलिस अफसर हैं, जिन्होंने रात-दिन अपनी ड्यूटी पर कुर्बान कर दिए हैं। वह तीन-चार दिन में एक बार घर जा पाती हैं। मगर, बच्चों से दूर रहती हैं।

दतिया के बड़ौनी थाना की प्रभारी भूमिका दुबे की कहानी

दतिया के बड़ौनी थाना की प्रभारी भूमिका दुबे की कहानी

भूमिका बताती हैं कि, ''मैंने अपने 3 साल के बच्चे को 20 दिन से गोद में नहीं लिया। ऐसा इसलिए, क्योंकि मैं चाहती हूं कि, मेरी वजह से मेरे बच्चे या परिवार को कोई मुसीबत न झेलनी पड़े। रोजाना मैं ड्यूटी के दौरान कई लोगों के संपर्क में आती हूं, न जाने कौन संक्रमित हो। इसलिए अपने बच्चे से दूरी बना रखी है।' वह कहती हैं, 'दतिया पुलिस लाइन में हम पुलिसकर्मियों के लिए सरकारी आवास है। वह मेरे थाने से 12 किमी दूर है।'

'भीड़ में भी होते हैं, बहुत सतर्कता बरतनी पड़ती है'

'भीड़ में भी होते हैं, बहुत सतर्कता बरतनी पड़ती है'

भूमिका ने बताया कि, सुबह जब मैं ड्यूटी को निकलती हूं तो बेटा सो रहा होता है। उसे दूर से ही देख लेती हूं, लेकिन गोद में नहीं लेती। हमारा तो भीड़ के बीच भी जाना होता है। इसलिए बहुत सतर्कता बरतनी पड़ती है। टेंशन में मेरा वजन भी कई किलो घट गया है, लेकिन ड्यूटी तो ड्यूटी होती है।'

गुजरात की पुलिस वाली भी हैं ऐसी कोरोना वॉरियर्स

गुजरात की पुलिस वाली भी हैं ऐसी कोरोना वॉरियर्स

गुजरात के राजकोट की महिला पुलिसकर्मियों की दिनचर्या और ड्यूटी के प्रति उनकी सजगता से भी पुलिस का फर्ज बखूबी समझा जा सकता है। यहां पड़धरी में स्थित थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी अपने बच्चों को रोज घर से साथ लाती हैं और बिना थके ड्यूटी करती हैं। इन बच्चों में 10 माह की बेटी और 14 महीने का बेटा शामिल हैं। बच्चों की इतनी कम उम्र में कोई मां आमतौर पर देखभाल करने के लिए घर पर समय बिता रही होती है। मगर, इन पुलिसकर्मियों से यह सीख मिलती है कि, मुश्किल घड़ी में भी फर्ज निभाना नहीं भूलना चाहिए।

6 माह की गर्भवती होने के बावजूद ऑन ड्यूटी, बोली- फर्ज पहले छुट्टी बाद में, VIDEO6 माह की गर्भवती होने के बावजूद ऑन ड्यूटी, बोली- फर्ज पहले छुट्टी बाद में, VIDEO

Comments
English summary
Madhya Pradesh corona warriors: story of datia Woman police officer bhumika dube
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X