मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: ‘वोट’ के ल‍िए अब ‘पापड़’ नहीं.. रोटी बेलना, समोसे तलना और मेहंदी लगाना पड़ता है...जान‍िए आख‍िर क्‍यों

Google Oneindia News

सागर, 01 जुलाई। पुरानी कहावत है... मतदाताओं से वोट पाने "पापड़ भी बेलने" पड़ते हैं..! यह जुमला सागर महापौर चुनाव के दौरान हकीकत बन गया है। दरअसल कांग्रेस और भाजपा की मह‍िला महापौर प्रत्‍याश‍ियों को वोटरों के घर जाकर रोटी बनानी पड़ रही है तो, कहीं समोसे तलने पड़े, इतना ही नहीं भाजपा प्रत्‍याशी को एक घर में लडकी को मेहंदी भी लगानी पड़ी। यह सब हो रहा है इनके वोट पाने के ल‍िए, वोट की मजबूरी में दोनों करोड़पत‍ि प्रत्‍याश‍ी मतदाताओं को र‍िझाने के ल‍िए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रही हैं।

वोटर के घर कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन रोटी बनाते हुए

वोटर के घर कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन रोटी बनाते हुए

मप्र में नगरीय न‍िकाय चुनाव प्रचार शबाब पर चल रहा है। सागर में महापौर प्रत्‍याशी प्रचार और जनसंपर्क के दौरान अलग-अलग अंदाज में द‍िख रहीं हैं। चूंकी प्रत्‍याशी मह‍िलाएं है सो घरों में क‍िच‍िन तक पहुंच बना लेती हैं। प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन एक घर में म‍िट्टी के चूल्‍हे पर रोटी सेंकती नजर आई तो कभी कुएं से पानी न‍िकालती द‍िखीं।

भाजपा प्रत्‍याशी मतदाता के घर समोसे बनवाते हुए

भाजपा प्रत्‍याशी मतदाता के घर समोसे बनवाते हुए

भाजपा प्रत्‍याशी संगीत त‍िवारी भी इसी अंदाज में मह‍िलाओं के बीच छव‍ि बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड रहीं हैं। उन्‍हें एक घर में समोसे बनाते मह‍िलाएं द‍िखी तो वे भी उनके साथ बैठकर समोसे बनवाने लगीं।

दुल्‍हन को मेहंदी लगाती भाजपा प्रत्‍याशी

दुल्‍हन को मेहंदी लगाती भाजपा प्रत्‍याशी

भाजपा प्रत्‍याशी संगीता त‍िवारी जनसंपर्क के दौरान त‍िलकगंज वार्ड पहुंची तो वहां एक घर में व‍िवाह‍िक माहौल में दुल्‍हन को मेहंदी लग रही थी, तो वे मेहंदी का कोन लेकर खुद दुल्‍हन को मेहंदी लगाने लगी।

कुएं की मुंडेर पर खडी होकर रस्‍से से पानी न‍िकाला

कुएं की मुंडेर पर खडी होकर रस्‍से से पानी न‍िकाला

कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन भगवानगंज की एक बस्‍ती में जनसंपर्क कर रही थीं। इस दौरान रहवास‍ियों ने पानी की समस्‍या बताते हुए कहा कि हमें रोज कुएं से पानी खींचकर घर ले जाना पडता है। इस पर न‍िध‍ि कुएं पर पहुंची और रस्‍सी, बाल्‍टी के सहारे कुएं से पानी न‍िकालने लगीं। बोली जनता की तकलीफों को नजदीक से देख रही हूं, महापौर बनी तो क‍िसी को भी पानी खींचने की जरुरत नहीं होगी।

हैंडपंप पर मेहनत, पत‍ि ने पानी खींचा..तब गला तर क‍िया

हैंडपंप पर मेहनत, पत‍ि ने पानी खींचा..तब गला तर क‍िया

कांग्रेस महापौर प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन गोपालगंज इलाके में प्रचार कर रही थीं, इस दौरान उन्‍हें प्‍यास लगने लगी तो पास ही एक हैंडपंप द‍िखा। उनके पत‍ि व पूर्व व‍िधायक सुनील जैन ने हैंडपंप का हैंडल थामा और चलाने लगे। जद्दोजहद के बाद पानी न‍िकला तो न‍िध‍ि ने हाथों से उलीच कर पानी प‍ीया और गला तर किया।

Comments
English summary
There is an old saying… “Papad bhi balne has to be made” to get votes from voters..! This jumla has become a reality during the Sagar mayoral election. In fact, the women mayor candidates of Congress and BJP have to go to the voters' house to make roti, then somewhere they have to fry the samosas, not only this, the BJP candidate also had to apply mehndi to the girl in a house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X