मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhatarpur पुलिस पर बर्बरता के आरोप, पूछताछ के बाद घर लौटा युवक फंदे पर झूलता मिला

Google Oneindia News

Madhya Pradesh के छतरपुर जिले में बड़ा मलहरा में पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट से एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक को चोरी के संदेह में पकड़ा था। सख्ती से पूछताछ की गई थी और उसे पीटा भी था। धरमदास पिता गोकल लोधी (35) निवासी ग्राम भगुइनखेरा थाना भगवां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी रंजना लोधी का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की थीए जिससे युवक दहशत में था और इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है।

पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट

घटना की खबर लगने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव को फंदे से उतारने नहीं दिया। घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मामला भगुइयन खेरा में एक नवम्बर को रतन लोधी के घर चोरी हुई। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के 40 वर्षीय धरमदास लोधी उम्र को हिरासत में लिया और थाने में रखा। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पुलिस ने धरमदास को बेरहमी से पीटा, लेन.देन के बाद उसे छोड़ा। फिर कहीं जाकर 4 नवम्बर की दोपहर उसे छोड़ा गया।

खेत पर बने घर में लगाई फांसी
पुलिस की निर्ममता से चोटिल धरमदास ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। गांव वालो के अनुसार धरमदास गरीब किसान था। जब चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, तब गांव वालों ने भी विरोध किया था। पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। परिजन का आरोप है कि फांसी के फंदे पर झूल रहे धरमदास के शरीर पर चोटों के निशान हैं, जो बर्बरता की कहानी खुद कह रहे हैं।

पुलिस की निर्ममता

बेटी के आशिक की सरेराह चप्पलों से पिटाई, घसीटते, मारते थाने ले गईंबेटी के आशिक की सरेराह चप्पलों से पिटाई, घसीटते, मारते थाने ले गईं

छवनी बना रहा गांव, 8 घंटे बाद लिखित आश्वासन के बाद माने
धरमदास के फांसी के फंदे पर झूलने की घटना के बाद परिजन और गांव के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस पहुंची तो घर में घुसने नहीं दिया और पुलिस के खिलाफ धरना देकर बैठ गए। मामले की गंभीरता और पुलिस पर आरोप लगाते ग्रामीण व उनके आक्रोश को देखकर पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। पूरे गांव में पुलिस ही पुलिस नजर आने लगी। छह थानों से पुलिस बल को गांव में बुला लिया गया था। सुबह 7 बजे की घटना के बाद दोपहर में स्थानीय विधायक के मजिस्ट्रियल जांच के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।

Comments
English summary
In Chhatarpur, MP, the suspect of theft was brutally killed by the police by keeping him in lockup for two days, when the young man reached home, he was sad and hurt and hanged on the noose. The agitated family even accused the police of murder. After the magisterial enquiry, the family agreed to have the PM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X